Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं. ऐसे ने राजनीतिक पार्टियों के साथ निर्वाचन विभाग और पुलिस भी एक्टिव मोड पर है. प्रदेश में लगातार नाकाबंदी हो रही है और धरपकड़ की कार्रवाई चल रही है. अब तक 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की जब्ती हो चुकी है, जिसमें कैश, सोना, चांदी के जेवर सहित अन्य अवैध वस्तुएं शामिल है. इस बीच उदयपुर संभाग की पुलिस ने दो और बड़ी कार्रवाईयों को अंजाम दिया है. चित्तौड़गढ़ पुलिस ने डेढ़ करोड़ रुपये के सोने के जेवर जब्त किए हैं, तो डूंगरपुर पुलिस ने 30 लाख रुपये की शराब जब्त की है.


दरअसल, चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार थाना पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. चित्तौड़गढ़ पुलिस ने इसके लिए प्रेस नोट जारी किया है. इसमें एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि, विधानसभा चुनाव के दौरान अवैध गतिविधियों पर निगरानी रख कार्रवाई के आदेश सभी थानाधिकारियों को दिए गए हैं. इसी क्रम में गंगरार थानाधिकारी रूप सिंह और थाने के जाब्ते ने भीलवाड़ा हाईवे पर टोल नाके पर नाकाबंदी की हुई थी. इसी दौरान एक कार की तलाशी ली घी तो उसमें से एक बैग मिला, जिसमें ढाई किलो से ज्यादा के सोने के जेवर मिले. वहीं कार सवार युवकों के पास उसके दस्तावेज नहीं थे. इसके बाद उसे जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दी गई. 

 

30 लाख रुपये की शराब जब्त

इसी प्रकार डूंगरपुर जिले की गुजरात बॉर्डर स्थिति बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने 30 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की गई, जो चंडीगढ़ निर्मित थी और गुजरात जा रही थी. प्रेस नोट जारी कर थानाधिकारी मदन लाल ने बताया कि, विधानसभा चुनाव को लेकर अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक में शराब तस्करी होने वाली है. रतनपुर बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग शुरू की गई. इसके बाद एक पंजाब का ट्रैक आया तो उसकी तलाशी ली गई, जिसमें टायर का पाउडर और टुकड़े हटाकर देखा गया तो उसमें कार्टन में शराब रखे थे. इसमें लगभग सवा 400 कार्टन निकले, जिनकी कीमत 30 लाख रुपए हैं. मामले में हरियाणा के सिरसा निवाली धर्मेंद्र सिंह और गोलू सिंह को गिरफ्तार किया गया.