Rajasthan Election: राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मेवाड़ में लगातार नेताओं के दौरे हो रहे हैं. इसमें राज्य स्तर के साथ ही केंद्रीय स्तर के नेता लगातार पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में आज उदयपुर में सूचना एवं प्रसारण, खेल और युवा मामले मंत्री अनुराग ठाकुर पहुंचे. उदयपुर पहुंचे अनुराग ठाकुर ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमले किए. सबसे पहले अनुराग ने राजस्थान में महिला अत्याचार और दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले को लेकर कानूनी व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. साथ ही, उन्होंने कहा, "राजस्थान में 'गहलूट' सरकार है, जहां दोनों हाथों से लूटने की छूट दे रखी है."


INDIA गठबंधन द्वारा न्यूज एंकरों के बहिष्कार पर बोले अनुराग
उन्होंने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस है. कांग्रेस एक बार फिर ताजा उदाहरण दिया है. यह मीडिया पर प्रहार है. इंडी घमंडिया गठबंधन ने मीडिया को ब्लैक आउट किया. पहले इंदिरा गांधी ने किया था, आज एक बार फिर इस गठबंधन ने किया है. यह मीडिया की आवाज को कुचलने का प्रयास किया है. यह गठबंधन एंटी सनातन, एंटी डेमोक्रेसी, एंटी संवैधानिक है.
 
कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राजस्थान में कानून व्यवस्था पर बोलते हुए कहा, "राजस्थान में लगातार महिलाओं का अत्याचार और दुष्कर्म के मामले होते जा रहे हैं. राजस्थान के मंत्री कहते हैं कि यह मर्दों का प्रदेश है. उन्हें शर्म आना चाहिए. गहलोत को उसी समय इस्तीफा दे देना चाहिए था. लगातार भ्रष्टाचार हो रहा है." राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, "राहुल पार्लियामेंट में भाषण देते हैं लेकिन यहां आए और पीड़िता के घर तक नहीं गए. एक नेता आती है, कहती है, लड़की हूं लड़ सकती हूं. उसी दिन बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या हुई और यह सरकार छुपाती रही. शाम को उसका दौरा हुआ तो माना ऐसा हुआ है." 


सनातन धर्म विवाद पर अनुराग की प्रतिक्रिया
अनुराग ठाकुर ने कहा, "कुछ लोग मोहब्बत की दुकान खोलने निकले थे लेकिन नफरत का मॉल खोल बैठे. यह सनातन को जड़ से खत्म करना चाहते हैं. लोकतंत्र के लिए राहुल दुनिया भर में प्रचार करते है, अब उनके मुंह में दही जम गया है. चुप्पी साधे बैठे है. राहुल ने संविधान को कुचलने का लाइसेंस दे दिया है."


ये भी पढ़ें:


Rajasthan Election Survey: राजस्थान में कांग्रेस करेगी वापसी या बीजेपी के हाथ लगेगी सत्ता, सर्वे में मिला हैरान करने वाला जवाब