Rajasthan Election 2023: भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने शनिवार को झालरापाटन विधानसभा सीट से अपना नामांकन भर दिया है. इसके बाद उन्होंने मनसा पूर्ण हनुमान जी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी भी मौके पर मौजूद रहे. नामांकन से पहले झालावाड़ में वसुंधरा राजे ने राड़ी के बालाजी मंदिर में जाकर पूर्जा अर्चना की और भगवान का आशीर्वाद लिया. झालरापाटन विधानसभा से वसुंधरा पिछले 34 सालों से इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. वे 5 बार सांसद और 4 बार विधायक रही हैं. इस तरह झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से ये राजे का 10वां नामांकन है.
राजनीति से रिटायरमेंट वाले बयान से यू टर्न लिया
मीडिया से बातची में उन्होंने काग्रेस सरकार पर हमला बोला वहीं राजनीति से रिटायरमेंट वाले बयान से यू टर्न ले लिया है. रिटायरमेंट वाले बयान पर वसुंधरा राजे ने कहा ये हंसी मजाक की कही गई बात थी, मैंने ऐसा दुष्यंत की परिपक्वता के संदर्भ में कहा था. यदि रिटायर होती तो नामांकन क्यों भरती. मैंने प्रदेश की सेवा की और आगे भी करती रहूंगी.
कांग्रेस ने पूरे पांच साल गुमराह करने का काम किया
वसुंधरा राजे ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के साथ छल- कपट किया गया है. 4-5 साल तक गुमराह करने का काम किया. कांग्रेस ने जख्म के ऊपर नमक डालने का काम किया है. राजस्थान की जनता जानती है वह बेहद समझदार है. मुझे पूरा विश्वास है जोरदार तरीके से भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आ रही है.
सेवानिवृत्ति के बारे में कुछ भी अपने मन में न रखें
वसुंधरा ने कहा कि झालावाड़ मेरा परिवार है. इस परिवार में, हम बहुत सी बातें करते हैं, जिनका कोई राजनीतिक अर्थ नहीं होता है. मैंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि दुष्यन्त को देखने के बाद, उनका भाषण सुनने के बाद और लोगों की प्रतिक्रिया देखकर मुझे खुशी हुई. मैं कहीं नहीं जा रही हूं. मैंने अभी अपना नामांकन दाखिल किया है. सेवानिवृत्ति के बारे में कुछ भी अपने मन में न रखें.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: गौरव वल्लभ ने उदयपुर से भरा नामांकन, बीजेपी के इस नेता से है मुकाबला