Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान के भरतपुर जिले में विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने और मतदाता को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अनूठी पहल की गई. जिला प्रशासन द्वारा आज मुख्य बाजार में वोट बारात निकाली गई. बाजार में बैंड बाजा के साथ देवउठनी एकादशी से पहले निकाली गई बारात की चर्चा रही. बाजार में बैंड बाजा द्वारा ‘ये है सारस का आव्हान सवरे वोट डारबे जइयो’ से मतदान जागरूकता का संदेश दिया गया है.
लक्ष्मण मंदिर चौराहा से शुरू हुई वोट बारात को जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जगह-जगह व्यापारियों एवं आमजन ने स्वागत कर मतदान करने का संकल्प लिया. जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विधानसभा चुनाव में कोई भी मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहे इसके लिये लगातार मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु के निर्देशन में आज शुक्रवार को जिला मुख्यालय सहित सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्वीप वोट बारात का आयोजन कर मतदान का महत्व बताया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वीप वोट बारात को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए मतदाताओं से 25 नवम्बर को लोकतंत्र के उत्सव में शामिल होते हुए मतदान कर अपनी भूमिका निर्वहन करने की अपील की.
भरतपुर में निकाली गई ‘वोट बारात’
स्वीप के नोडल अधिकारी एवं सीईओ जिला परिषद दाताराम ने बताया कि जिले में 25 नवंबर 2023 को विधानसभा आम चुनाव है. मतदान दिवस को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए मतदाता जागरूकता के तहत शुक्रवार को भरतपुर जिला स्तर पर लक्ष्मण मन्दिर चौराहे से मुख्य बाजार होकर बिजली घर चौराहे होते हुए जिला कलेक्ट्रेट तक एवं जिले के समस्त ब्लॉक स्तर पर अपरान्ह 3 बजे से स्वीप वोट बारात निकाली गई. जिसमें समस्त विभागों के अधिकारी, कर्मचारी के साथ-साथ एनसीसी, एनएसएस, एनवाईके, स्काउट-गाइड आदि ने भाग लिया. डीग व भरतपुर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में रिटर्निंग अधिकारियों के नेतृत्व में जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी स्वीप वोट बारात में शामिल हुए.
‘वोट बारात’ में शामिल हुए कई लोग
वोट बारात लक्ष्मण मंदिर चौराहा से शुरू होकर मुख्य बाजार से होते हुए मिनी सचिवालय पहुंची. बारात में शामिल आम मतदाता स्वीप गीतों की धुन पर नाचते-गाते हुए चल रहे थे. ट्रांसजेंडर, युवा मतदाता, एनएसएस, स्काउट के विद्यार्थी सम्पूर्ण मार्ग में उत्साह के साथ बारात में नाचते हुए शामिल हुए. इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त बीना महावर, जिला रसद अधिकारी भारती भारद्वाज, उपखण्ड अधिकारी भरतपुर सृष्टि जैन, जिला शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह कुंतल सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.
बारात में दूल्हा बनाकर बैठाया घोड़ी पर
जिला प्रशासन द्वारा निकाली गई वोट बारात में दूल्हे के रूप में जिला स्वीप समन्वयक ओमप्रकाश खूटेला को घोडी पर बैठाकर निकाला गया. वोट बारात में जिला स्तरीय अधिकारी आगे-आगे चलते हुए आम नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे थे. वहीं एनएसएस व स्काउट के विद्यार्थी जिला निर्वाचन अधिकारी की अपील के पम्पलेट वितरित करते हुए व्यापारियों व नागरिकों को जागरूक कर रहे थे. कलेक्ट्रेट पहुंचने पर वोट बारात का जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु एवं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने स्वागत किया और सभी नागरिकों को मतदान का महत्व बताया.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: राजस्थान में इस बार मतदान बूथ होंगे खास, दिखेगी कला और संस्कृति की झलक