(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Election 2023: कोटा की 6 सीटों पर 14.58 लाख से ज्यादा वोटर्स कर रहे मतदान, जानें किस विधानसभा में हैं सबसे ज्यादा मतदाता
Rajasthan Election 2023: कोटा में 14 लाख 58 हजार निर्वाचक हैं, जिनमें 80 साल से अधिक आयु के दिव्यांगजन और कई श्रेणियों के मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया है.
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है. ऐसे में कोटा (Kota)जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों में भी मतदाता उम्मीदवार चुनने के लिए आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. जिले में 14 लाख 58 हजार 997 निर्वाचक हैं, जिनमें से 80 साल से अधिक आयु के, दिव्यांगजन और कई श्रेणियों के मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान कर दिया है. जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी मीना ने बताया कि, पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र में कुल 232 मतदान केंद्र हैं, जिनमें 1,09,089 पुरुष मतदाता, 100862 महिला मतदाता, 66 सर्विस मतदाता, 1,450 दिव्यांग पुरुष और 751 दिव्यांग महिला, 80 साल से अधिक के 1,035 पुरुष और 1,975 महिला मतदाता हैं.
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र सांगोद में कुल 245 मतदान केंद्र हैं, जिनमें 1,08,819 पुरुष मतदाता, 1,01,048 महिला मतदाता, दो ट्रांसजेंडर, 52 सर्विस मतदाता, 1,725 दिव्यांग पुरुष और 805 दिव्यांग महिला, 80 वर्ष से अधिक के 1,325 पुरुष और 2,123 महिला मतदाता हैं. वहीं विधानसभा क्षेत्र कोटा उत्तर में कुल 228 मतदान केंद्र और 8 सहायक मतदान केंद्र हैं, जिनमें 1,30,153 पुरुष मतदाता, 1,25,439 महिला मतदाता, 13 ट्रांसजेंडर, 129 सर्विस मतदाता, 872 दिव्यांग पुरुष और 509 दिव्यांग महिला, 80 वर्ष से अधिक के 2,037 पुरुष और 2,535 महिला मतदाता हैं.
कोटा दक्षिण में कुल 217 मतदान केन्द्र
विधानसभा क्षेत्र कोटा दक्षिण में कुल 217 मतदान केंद्र हैं और दो सहायक मतदान केंद्र हैं, जिनमें 1,25,147 पुरुष मतदाता, 1,19,692 महिला मतदाता, 11 ट्रांसजेंडर, 109 सर्विस मतदाता, 678 दिव्यांग पुरुष और 385 दिव्यांग महिला, 80 वर्ष से अधिक के 2,187 पुरुष और 2,243 महिला मतदाता हैं. वहीं विधानसभा क्षेत्र लाडपुरा में कुल 260 मतदान केंद्र हैं और 6 सहायक मतदान केंद्र हैं, जिनमें 1,49,538 पुरुष मतदाता, 1,40,597 महिला मतदाता, 2 ट्रांसजेंडर, 168 सर्विस मतदाता, 1,352 दिव्यांग पुरुष और 760 दिव्यांग महिला, 80 वर्ष से अधिक के 2,060 पुरुष और 2,859 महिला मतदाता हैं. जबकि, विधानसभा क्षेत्र रामगंजमंडी में कुल 257 मतदान केंद्र हैं, जिनमें 1,29,080 पुरुष मतदाता, 1,18,916 महिला मतदाता, 5 ट्रांसजेंडर, 60 सर्विस मतदाता, 1,446 दिव्यांग पुरुष और 696 दिव्यांग महिला, 80 वर्ष से अधिक के 1,300 पुरुष और 2000 महिला मतदाता हैं.
इन मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि, जिले में डाक मतपत्र से कुल 13,232 कार्मिकों द्वारा डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया गया, जो कि 94.27 प्रतिशत रहा. डाक मतपत्र प्रभारी हर्षित वर्मा ने बताया कि मतदान के लिए विभिन्न स्थानों पर कुल 19 सुविधा केन्द्रों का गठन किया गया था. जिले में कुल 14,035 कार्मिकों में से 8,430 मतदान कर्मी (पोलिंग स्टाफ) और 5,605 पुलिस कर्मी (ग्रामीण, शहरी, होमगार्ड, आरएसी, अन्य पुलिस) सम्मिलित रहे, जिनमें से 8,230 मतदान कर्मियों और 5002 पुलिस कर्मियों द्वारा मतदान सुविधा केन्द्रों पर किया गया. जिले के कुल 14,035 कार्मिकों में से कोटा जिले के 9,370 मतदाता रहे, जिनमें से 9,071 मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया. अन्य जिलों के कुल 4,665 मतदाताओं में से 4,161 मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया.
होम वोटिंग के जरिए हुआ इतना मतदान
उन्होंने बताया कि, होम वोटिंग में वृद्धजन श्रेणी में कुल 1,499 आवेदन प्राप्त हुये, जिसमें से कुल 1,451 का मतदान दो चरणों में किया गया. दिव्यांग श्रेणी में कुल 258 मतदाताओं में 255 का मतदान किया गया. आवश्यक सेवा श्रेणी में जिले में कुल 34 फार्म प्राप्त हुये, जिसमें से 33 का मतदान करवाया गया. जिले में शत प्रतिशत मतदान के लिए विशेष थीम आधारित बूथ बनाए गए हैं. युवाओं को लुभाने के लिए युवा बूथ, महिलाओं के लिए पिंक बूथ और पर्यावरण संरक्षण के लिए हरित बूथ बनाकर मतदाताओं को मतदान बूथ तक आने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दो-दो बूथ विशेष रूप से सुसज्जित किए गए हैं. सेल्फी पॉइंट भी लगाए गए हैं. इसके साथ ही ख्यातिप्राप्त महिलाओं के पोस्टर, पेंटिंग और कटआउट लगाए गए हैं.