Rajasthan Election 2023 Voting Highlights: राजस्थान में मतदान खत्म, फतेहपुर शेखावाटी में पथराव, जानें कंहा कितनी हुई वोटिंग
Rajasthan Election 2023 Highlights: राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर मतदान खत्म हो गया. अब सभी की निगाहें चुनावी नतीजों पर हैं. तीन दिसंबर को चुनावी नतीजे आएंगे.
LIVE
Background
Rajasthan Election 2023 Voting Highlights: राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर आज वोटिंग होगी. प्रदेश के 5.25 करोड़ से ज्यादा मतदाता आज अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे. इस मतदान को संपन्न करवाने के लिए पौने तीन लाख से अधिक कर्मचारी लगाए गए हैं. वोटिंग का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक का रखा गया है. राजस्थान के चुनावी नतीजे तीन दिसंबर को सामने आएंगे.
इतने हैं मतदाता
अधिकारियों के मुताबिक राजस्थान की 199 सीटों पर 1862 उम्मीदवार मैदान में हैं, जहां मतदाताओं की संख्या 5,25,38,105 है. इनमें 18-30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 युवा मतदाता शामिल हैं, जिनमें 18-19 आयु वर्ग के 22,61,008 फर्स्ट टाइम वोटर हैं.
मतदान केंद्रों पर लाइव होगी वेबकास्टिंग
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य में कुल 36,101 स्थानों पर कुल 51,507 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें कुल 10,501 मतदान केन्द्र शहरी क्षेत्र में और 41,006 ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि कुल 26,393 मतदान केन्द्रों पर लाइव वेबकास्टिंग करवाई जाएगी. जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से इन मतदान केंद्रों पर निगरानी की जाएगी. प्रदेशभर में 65,277 बैलेट यूनिट, 62,372 कंट्रोल यूनिट और 67,580 वीवीपैट मशीनें रिजर्व सहित मतदान कार्य में उपयोग ली जाएंगी.
इतने हैं माइक्रो ऑब्जर्वर
प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए 6,287 माइक्रो ऑब्जर्वर और 6247 सेक्टर अधिकारी मय रिजर्व नियुक्त किए गए हैं. इसी तरह 2,74,846 मतदानकर्मी मतदान कराएंगे. 7960 महिला मतदानकर्मी महिला प्रबन्धित मतदान केन्द्रों पर एवं 796 दिव्यांग मतदान कार्मिक दिव्यांग प्रबन्धित मतदान केन्द्रों पर कमान संभालेंगे.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार मतदान प्रक्रिया सुचारू, शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए 1,70,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं जिनमें राजस्थान पुलिस के 70 हजार से अधिक जवान, 18 हजार राजस्थान होमगार्ड, 2 हजार राजस्थान बॉर्डर होमगार्ड, अन्य राज्यों (उत्तर प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश) के 15 हजार होमगार्ड व आरएसी की 120 कंपनियां शामिल हैं.
ये भी पढ़ें
टोंक में शाम 6 बजे तक 73.22 प्रतिशत मतदान
टोंक में 73.64 प्रतिशत
मालपुरा 76.17 प्रतिशत
निवाई 66.85 प्रतिशत
देवली उनियारा विधानसभा सीट पर 76.24 प्रतिशत हुए मतदान
जालौर में 5 बजे तक 5 विधानसभा सीट पर मतदान
आहोर - 58.34
जालोर- 58.23
भीनमाल- 59.86
सांचौर- .72.54
रानीवाड़ा - 71.11
अलवर की 11 विधानसभाओं में 5 बजे तक का मतदान
तिजारा- 80.85%
किशनगढ़ बास- 72.24%
मुंडावर- 70.91%
बहरोड- 69.38%
बानसूर- 66.07%
थानागाजी- 70.08 %
अलवर ग्रामीण- 68.08%
अलवर शहर- 61.94%
रामगढ़- 73.68%
राजगढ़ लक्ष्मणगढ़__ 64.61%
कठूमर- 67.38 %
टोंक में 5 बजे तक 68. 78 प्रतिशत हुआ मतदान
टोंक में 68.55प्रतिशत
मालपुरा 71.46 प्रतिशत
निवाई 66.21 प्रतिशत
देवली उनियारा विधानसभा सीट पर 69 प्रतिशत
भरतपुर की सात विधानसभा में 67. 26 हुआ मतदान
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए हुए मतदान में भरतपुर जिले की सात विधानसभा सीट पर शाम को 5 बजे तक मतदान का प्रतिशत इस प्रकार रहा है.
कामां - 72.93 प्रतिशत
नगर - 73.6 प्रतिशत
डीग कुम्हेर - 65. 11 प्रतिशत
भरतपुर - 61.47 प्रतिशत
नदबई - 65. 38 प्रतिशत
वैर - 65. 51 प्रतिशत
बयाना - 67. 59 प्रतिशत