Rajasthan Election 2023 Voting Highlights: राजस्थान में मतदान खत्म, फतेहपुर शेखावाटी में पथराव, जानें कंहा कितनी हुई वोटिंग

Rajasthan Election 2023 Highlights: राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर मतदान खत्म हो गया. अब सभी की निगाहें चुनावी नतीजों पर हैं. तीन दिसंबर को चुनावी नतीजे आएंगे.

एबीपी लाइव Last Updated: 25 Nov 2023 09:43 PM
टोंक में शाम 6 बजे तक 73.22 प्रतिशत मतदान

टोंक में 73.64 प्रतिशत
मालपुरा 76.17 प्रतिशत
निवाई 66.85 प्रतिशत
देवली उनियारा विधानसभा सीट पर 76.24 प्रतिशत हुए मतदान

जालौर में 5 बजे तक 5 विधानसभा सीट पर मतदान

आहोर - 58.34


 जालोर-  58.23


 भीनमाल- 59.86


 सांचौर- .72.54


रानीवाड़ा - 71.11

अलवर की 11 विधानसभाओं में 5 बजे तक का मतदान

तिजारा- 80.85%
किशनगढ़ बास- 72.24%
मुंडावर- 70.91%
बहरोड- 69.38%
बानसूर- 66.07%
थानागाजी- 70.08 %
अलवर ग्रामीण- 68.08%
अलवर शहर- 61.94%
रामगढ़- 73.68%
राजगढ़ लक्ष्मणगढ़__ 64.61%
कठूमर- 67.38 %

टोंक में 5 बजे तक 68. 78 प्रतिशत हुआ मतदान

टोंक में 68.55प्रतिशत
मालपुरा 71.46  प्रतिशत
निवाई 66.21 प्रतिशत
देवली उनियारा विधानसभा सीट पर 69 प्रतिशत

भरतपुर की सात विधानसभा में 67. 26 हुआ मतदान

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए हुए मतदान में भरतपुर जिले की सात विधानसभा सीट पर शाम को 5 बजे तक मतदान का प्रतिशत इस प्रकार रहा है.


कामां - 72.93 प्रतिशत 
नगर - 73.6 प्रतिशत 
डीग कुम्हेर - 65. 11 प्रतिशत 
भरतपुर - 61.47 प्रतिशत 
नदबई - 65. 38 प्रतिशत 
वैर - 65. 51 प्रतिशत 
बयाना - 67. 59 प्रतिशत 

भवानीमंडी में रावण के वेश में मतदान केंद्र पहुंचा एक वोटर

भवानीमंडी में स्थानीय कालकार दिनेश जैन, रावण की वेशभूषा में मतदान केंद्र पहुंचे और लोगों से मतदान की अपील की. इस दौरान लोग उनके साथ सेल्फी लेते हुए भी देखे गए.

वोट डालने के लिए चार्टर प्लेन से भीलवाड़ा पहुंचे उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला

वोट डालने के लिए  उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला दिल्ली से चार्टर प्लेन से भीलवाड़ा पहुंचे. इस दौरान परिवार भी साथ रहा. 

भरतपुर में दोपहर 3 बजे तक 45.74 प्रतिशत मतदान

दोपहर  3 बजे तक भरतपुर जिले की सात विधानसभा सीट पर मतदान का प्रतिशत यह रहा है.
कामां -  59.49 प्रतिशत 
नगर   -      59.64 प्रतिशत 
डीग- कुम्हेर 52.37 प्रतिशत 
भरतपुर - 45.74 प्रतिशत 
नदबई - 56.73 प्रतिशत 
वैर    -     54.33 प्रतिशत 
बयाना    -   55.13 प्रतिशत

उदयपुर में मतदान करने गए बुजुर्ग की मौत

उदयपुर में मतदान करने गए बुजुर्ग की मौत हो गई. बुजर्ग की पहचान सत्येंद्र कुमार अरोड़ा  के रूप में हुई है जिनकी उम्र 69 वर्ष थी. वह उदयपुर के पूजानगर हिरणी मगरी, सेक्टर-4 के रहने वाले थे. वह साइकल पर सवार होकर सेंट एंथनी सेक्टर 4 के पोलिंग बूथ गए. वोट करने से पहले उन्हें चक्कर आया और वह फिर गिर गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

चुरू में दोपहर 3 बजे तक 56.17 प्रतिशत वोटिंग

चुरू जिले में दोपहर 3 बजे तक 56.17 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है.

कोटा में दोपहर 3 बजे तक 56.35 प्रतिशत वोटिंग

कोटा जिले में दोपहर 3 बजे तक 56.35 प्रतिशत मतदान हुआ है. कोटा उत्तर में 54.23 फीसदी, कोटा दक्षिण 50.44, लाडपुरा में 54.86, पीपल्दा में 59.20, रामगंजमंडी में 60.68 फीसदी और सांगोद में 59.94 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. 

राजस्थान में दोपहर 3 बजे तक 55.63 फीसदी मतदान

राजस्थान में दोपहर 3 बजे तक 55.63 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. वहीं, राजधानी जयपुर में 55.75 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. 


 

जोधपुर शहर में दोपहर 3 बजे तक 49.34% वोटिंग

जोधपुर शहर में दोपहर तीन बजे तक 49.34% मतदान दर्ज किया गया है. इसके अलावा सरदारपुरा में 50.74%, लूणी में 52.55%, बिलाड़ा में 51.14%, सूरसागर में 51.73%, ओसियां में 54.89%, लोहावट में 55.91%, शेरगढ़ में 57.87%, भोपालगढ़ में 48.79% और फलोदी में  50.74% मतदान हुआ है.

उदयपुर में दोपहर 3 बजे तक 53.28 प्रतिशत मतदान

राजस्थान के उदयपुर जिले में दोपहर 3 बजे तक 53.28 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा टोंक में 56.83 प्रतिशत, मालपुरा में 59.07 प्रतिशत, निवाई  में 54.32 प्रतिशत और देवली उनियारा विधानसभा सीट पर 58.9 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. 

विदाई से पहले दुल्हन ने डाला वोट

राजस्थान में एक दुल्हन ने विदाई से पहले वोट डाला. महिला का नाम संगीता है जो कि धोइंदा की रहने वाली हैं. उन्होंने पहले वोट डाला और फिर उनके मायकों वालों ने उसे विदा किया.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा में डाला वोट

लोग लोकतंत्र के इस त्योहार में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं. हर मतदाता को अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर अपने विचारों की अभिव्यक्ति करनी चाहिए: ओम बिरला, लोकसभा अध्यक्ष

1 बजे तक राजस्थान में 40.27 फीसदी मतदान

राजस्थान में दोपहर 1 बजे तक 40.27 फीसदी मतदान हो गया है. वोटिंग को शुरू हुए 6 घंटों का समय बीत गया है. शाम 6 बजे तक मतदान किया जाना है. दोपहर 1 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान धौलपुर जिले में हुआ है. धौलपुर में 1 बजे तक 46.30 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकारा का इस्तेमाल किया है. वहीं सबसे कम मतदान पाली जिले में हुआ है. पाली में 1 बजे तक 36.75 फीसदी ही वोटिंग हुई है.

किस दिग्गज ने कहां डाला वोट

- राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने सीकर में डाला वोट
- लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने कोट में डाला वोट
- राजस्थान के गवर्नर कलराज मिश्र ने जयपुर में किया मतदान
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरदारपुरा में किया मतदान
- मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जयपुर में किया मतदान
- असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने उदयपुर में वोट डाला
- कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता और राजस्थान विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार गौरव वल्लभ ने उदयपुर में वोटिंग की
- राजस्थान बीजेपी प्रमुख सीपी जोशी ने चित्तोड़गढ़ में मतदान किया
- तिजारा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बाबा बालकनाथ ने वोटिंग की
- केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने परिवार संग जोधपुर में मतदान किया
- राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने झालावाड़ में मताधिकार का इस्तेमाल किया
- राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस पार्टी के नेता सचिन पायलट ने टोंक में वोट डाला

11 बजे तक राजस्थान में 24.74 फीसदी मतदान

राजस्थान विधानसभा चुनाव में सुस्त वोटिंग से शुरुआत होने के बाद अब अचानक मतदान में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 9 बजे तक जहां सूबे में 9.77 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं अब 11 बजे तक राज्य की 24.74 फीसदी जनता ने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है. सबसे ज्यादा वोटिंग अब तक धोलपुर में हुई है. यहां 30.25 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं.

कन्हैयालाल के बेटों ने किया मतदान, तिलक लगाकर पहुंचे पोलिंग बूथ

राजस्थान के चर्चित उदयपुर हत्याकांड के पीड़ित कन्हैयालाल साहू का जिक्र चुनावी सभाओं में भी जमकर हुआ. कन्हैयालाल साहू के दोनों बेटों ने भी उदयपुर में वोटिंग की. उनके बेटे यश और तरुण माथे पर तिलक लगाकर पोलिंग बूथ पहुंचे.

सुदर्शन चक्र वाले का नाम लेकर हाथ के पंजे का बटन दबाएं, पुण्य मिलेगा: खाचरियावास

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए जनता से जनप्रतिनिधि तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं. इसी दौरान नेता जनता से बढ़ चढ़कर वोट डालने की अपील भी कर रहे हैं. राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी वोट डालकर जनता से भारी संख्या में मतदान के लिए अपील की. उन्होंने कहा, 'मैं सब लोगों से अपील करूंगा कि सुदर्शन चक्र वाले का आशीर्वाद हमारे साथ है. सुदर्शन चक्र वाले का नाम लेकर हाथ के पंजे का बटन दबाएं, आप सब को पुण्य मिलेगा.'





9 बजे तक राजस्थान में 9.77 फीसदी मतदान, सबसे ज्यादा वोटिंग बारां में

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है. सुबह 9 बजे तक राजस्थान में 9.77 फीसदी मतदान हो चुका है. सबसे ज्यादा वोटिंग बारां जिले में हुई है, जहां 12.97 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं सबसे कम मतदान डूंगरपुर में हुआ है. यहां सुबह 9 बजे तक 6.76 फीसदी वोटिंग ही हुई है.

स्कूटी पर बैठ पोलिंग बूथ पहुंचे सांसद सुभाष चंद्र बहेरिया

राजस्थान विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए जनता से लेकर प्रतिनिधियों तक लगातार पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुभाष चंद्र बहेरिया भी बड़े ही रोचक अंदार में अपनी पत्नी रंजना बहेरिया के साथ स्कूटी पर सवार होकर पोलिंग बूथ पहुंचे. 





चवराली गांव के लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार, खाली पड़ा है पिंडवाड़ा पोलिंग बूथ

एक तरफ राजस्थान मे जहां लोग बढ़-चढ़कर लोकतांत्रिक पर्व में शामिल हो रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ पिंडवाड़ा के एक बूथ पर मतदान का बहिष्कार किया जा रहा है. यहां चवराली गांव के लोगों ने मतदान नहीं किया है. गांव वालों ने पहले ही जिला कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया था. दरअसल गांव वाले चवराली गांव को बसंतगढ़ पंचायत से जोड़ने की लगातार मांग करते रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने डाला वोट, बोले- महिला अपराध की राजधानी बना राजस्थान

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत अपने पूरे परिवार के साथ मतदान के लिए मतदान केंद्र पहुंचे. मताधिकार का इस्तेमाल करने के बाद एबीपी न्यूज़ से बातचीत में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि मतदान का अधिकार लोकतंत्र का हिस्सा है. आज राजस्थान के भविष्य को लेकर मतदान हो रहा है. शेखावत ने इस दौरान कांग्रेस पार्टी की सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि पिछली सरकार के 5 साल के कार्यकाल में जो जनता ने देखा है, राजस्थान की सरकार ने जिस तरह से प्रदेश के लोगों के साथ धोखा किया है, युवाओं के साथ धोखा किया और राज्य को महिला अपराध की राजधानी बना दिया.

वसुंधरा राजे सिंधिया ने किया मतदान

राजस्थान बीजेपी की फायरब्रांड नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने भी अपने मताधिकारा का इस्तेमाल कर लिया है. झालरापाटन विधानसभा सीट से उम्मीदवार राजे ने झालावाड़ में केंद्र हाउसिंग बोर्ड स्थित मतदान केंद्र नंबर 32 पर वोट डाला. वोट डालने के बाद वसुंधरा राजे सिंधिया ने राजस्थान की जनता से ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करने की अपील की. इस दौरान राजे ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अंडर करंट वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें 3 दिसंबर को पता चल जाएगा कि अंडर करंट क्या है.





लोकतंत्र के महापर्व बढ़-चढ़कर शामिल हो रहे राजघराने, विश्वराज और लक्ष्यराज ने किया मतदान

पांच साल में आने वाली विधानसभा चुनाव के लोकतांत्रिक पर्व में शामिल होने के लिए राजस्थान के कई पूर्व राजघराने बढ़चढ़कर आगे आ रहे हैं. राजसमंद जिले के नाथद्वार विधानसभा के प्रत्याशी और पूर्व राजघराने के सदस्य विश्वराज सिंह मेवाड़ ने परिवार के साथ उदयपुर में मतदान किया. वहीं मेवाड़ पूर्व राजघराने के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने भी वोट डाला. ये महाराणा प्रताप के वंशज हैं.





राजस्थान के योगी ने किया मतदान, फिर बोले- झूठ की दुकान है कांग्रेस

तिजारा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार योगी बालकनाथ ने शनिवार की सुबह मतदान किया. वोटिंग के बाद उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि वो झूठ की दुकान है और उसे इसबार मुंह की खानी पड़ेगी. 





मतदान के लिए राजस्थान में लगने लगी लाइन, अमित शाह बोले- पेलॉ वोट, पछे रोट!

राजस्थान में मतदान शुरू होते ही पोलिंग बूथ के बाहर लाइन लगने लगी हैं. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि वो ज्यादा से ज्यादा संख्या में बाहर निकलें और वोट करें. शाह ने ट्वीट कर कहा, "वीरभूमि राजस्थान के जन-जन की आकांक्षाओं को केवल एक भ्रष्टाचार मुक्त मजबूत सरकार ही पूरा कर सकती है. राजस्थान के सभी मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं. आपका एक वोट प्रदेश में युवाओं का भविष्य, महिलाओं की सुरक्षा और तुष्टीकरण मुक्त शासन सुनिश्चित करेगा.' इसी के साथ अमित शाह ने लिखा, 'पेलां वोट, पछे रोट!'





शुरू हुआ मतदान, होगा 1863 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

Rajasthan Election Voting Live: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. राज्य की जनता सूबे की 199 विधानसभा सीटों पर 1863 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेगी. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई है और शाम 6 बजे तक जारी रहेगी.





राजस्थान की जनता से प्रधानमंत्री मोदी की अपील

विधानसभा चुनाव के लिए मतदान करने को तैयार राजस्थान की जनता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे. सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं.''





वोटिंग से पहले कांग्रेस प्रत्याशी और मंत्री रामलाल जाट पर हमला

वोटिंग से पहले कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी और राजस्थान सरकार में मंत्री रामलाल जाट की गाड़ी पर हमला हुआ है. शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात सेहनुंदा में उनकी गाड़ी पर हमला हुआ. रामलाल जाट ने ट्वीट कर ये जानकारी साझा की. उन्होंने ट्वीट में बताया कि उनकी गाड़ी पर 25-30 गुंडों ने पत्थरों से हमला किया. उन हमलावरों में एक बुजुर्ग भी था, जिसके हाथ में एक बड़ा पत्थर मिला है. जाट मांडल से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हैं.





क्या सांसदी छोड़ मिल पाएगी विधायकी? 8 सांसदों की किस्मत का आज होगा फैसला

राजस्थान विधानसभा चुनाव में एक नई परंपरा की शुरुआत करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने 7 सांसदों को चुनावी मैदान में उतार दिया. वहीं आरएलपी ने भी एक सांसदो को मौका दिया है. इस तरह राजस्थान के रण में 8 सांसदों की किस्मत भी विधायकी के लिए दांव पर लगी है. 

वोटिंग से पहले गहलोत का दावा- दोहराएंगे केरल वाला इतिहास

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वोटिंग से पहले दावा किया है कि राज्य में तीन दशकों से चली आ रही हर बार सत्ता परिवर्तन की प्रथा इसबार टूटेगी और कांग्रेस पार्टी की सरकार फिर से राज्य में बनेगी. उन्होंने कहा कि इसबार जनता का मूड कांग्रेस की सत्ता को वापस लाने का है. अशोक गहलोत ने आगे कहा कि केरल में भी 70 सालों से कांग्रेस और सीपीआईएम की सरकारें हर पांच साल में बदलती रहती थीं, लेकिन इसबार सीपीआईएम ने अच्छे कामों के बूते सरकार दोहराई है. लोग ये समझ रहे हैं कि कोरोना काल में हमने अच्छा काम किया है. हमारे भीलवाड़ा मॉडल की चर्चा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही है. अगर हम जनता का मूड देखें तो समझ आता है कि उन्हें हमारी योजनाएं पसंद हैं.





वोटिंग से पहले शुरू हुआ मॉक पोल

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए होने वाली वोटिंग से ठीक पहले मॉक पोल कराया जा रहा है. सूबे की सबी 199 सीटों पर मतदान होना है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी.





बैकग्राउंड

Rajasthan Election 2023 Voting Highlights: राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर आज वोटिंग होगी. प्रदेश के 5.25 करोड़ से ज्यादा मतदाता आज अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे. इस मतदान को संपन्न करवाने के लिए पौने तीन लाख से अधिक कर्मचारी लगाए गए हैं. वोटिंग का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक का रखा गया है. राजस्थान के चुनावी नतीजे तीन दिसंबर को सामने आएंगे. 


इतने हैं मतदाता
अधिकारियों के मुताबिक राजस्थान की 199 सीटों पर 1862 उम्मीदवार मैदान में हैं, जहां मतदाताओं की संख्या 5,25,38,105 है. इनमें 18-30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 युवा मतदाता शामिल हैं, जिनमें 18-19 आयु वर्ग के 22,61,008 फर्स्ट टाइम वोटर हैं.


मतदान केंद्रों पर लाइव होगी वेबकास्टिंग 
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य में कुल 36,101 स्थानों पर कुल 51,507 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें कुल 10,501 मतदान केन्द्र शहरी क्षेत्र में और 41,006 ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि कुल 26,393 मतदान केन्द्रों पर लाइव वेबकास्टिंग करवाई जाएगी. जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से इन मतदान केंद्रों पर निगरानी की जाएगी. प्रदेशभर में 65,277 बैलेट यूनिट, 62,372 कंट्रोल यूनिट और 67,580 वीवीपैट मशीनें रिजर्व सहित मतदान कार्य में उपयोग ली जाएंगी.


इतने हैं माइक्रो ऑब्जर्वर
प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए 6,287 माइक्रो ऑब्जर्वर और 6247 सेक्टर अधिकारी मय रिजर्व नियुक्त किए गए हैं. इसी तरह 2,74,846 मतदानकर्मी मतदान कराएंगे. 7960 महिला मतदानकर्मी महिला प्रबन्धित मतदान केन्द्रों पर एवं 796 दिव्यांग मतदान कार्मिक दिव्यांग प्रबन्धित मतदान केन्द्रों पर कमान संभालेंगे.


सुरक्षा के कड़े इंतजाम
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार मतदान प्रक्रिया सुचारू, शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए 1,70,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं जिनमें राजस्थान पुलिस के 70 हजार से अधिक जवान, 18 हजार राजस्थान होमगार्ड, 2 हजार राजस्थान बॉर्डर होमगार्ड, अन्य राज्यों (उत्तर प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश) के 15 हजार होमगार्ड व आरएसी की 120 कंपनियां शामिल हैं.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Election 2023: राजस्थान में राज बदलेगा या रिवाज? 200 में से 199 सीटों पर वोटिंग, जानें- सबकुछ

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.