Rajasthan Election 2023: अगर आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो इन दस्तावेज के जरिए भी कर सकेंगे मतदान, देखें लिस्ट
Rajasthan Elections 2023: श्रीगंगानगर जिले के करणपुर से विधायक और कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के बाद अब राजस्थान में 200 की जगह 199 सीटों पर ही 25 नवंबर को वोटिंग होगी.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की अब उलटी गिनती शुरू हो गई है. आज शाम छह बजे चुनावी प्रचार खत्म होने के बाद अब सभी को वोटिंग का इंतजार है. 25 नवंबर को राजस्थान की 200 विधानसीटों में से 199 विधानसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा. ऐसे में सभी प्रदेशवासियों से ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करने की अपील की जा रही है. चुनाव आयोग इसको लेकर लगातार जागरूक कर रहा है.
दरअसल, ये तो सभी जानते हैं कि वोट डालने के लिए वोटर आईडी कार्ड जरूरी है लेकिन अगर किसी मतदाता के पास वोटर आईडी कार्ड न हो तो वह मतदान के लिए कौन-कौनसे दस्तावेज का इस्तेमाल कर सकता है ये जानना बेहद जरूरी है. तो आइए जानते हैं वोटर आईडी कार्ड नहीं होने पर किन-किन दस्तावेजों के जरिए वोट डाला जा सकता है.
इन दस्तावेजों के जरिए भी डाल सकेंगे वोट
आधार कार्ड
पासपोर्ट
ड्राइविंग लाइसेंस
पैन कार्ड
स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
आधिकारिक पहचान पत्र
पेंशन दस्तावेज (फोटो समेत)
सेवा पहचान पत्र
स्मार्टकार्ड (आरजीआई द्वारा जारी)
बैंक की पासबुक (फोटो समेत)
दिव्यांग यूनिक आईडी
इतने हैं मतदाता
बता दें कि राजस्थान में कुल 5 करोड़ 29 लाख 31 हजार 152 मतदाता पंजीकृत हैं. वहीं इस बार विधानसभा चुनाव में 1863 उम्मीदवार मैदान में अपनी किस्मत आजमाने उतरे हैं. वहीं अगर मतदान केंद्र की बात करें तो प्रदेश में कुल 51,900 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 383 सहायक मतदान केंद्र हैं. वहीं 9,500 क्रिटिकल मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वोटिंग से 90 मिनट पहले मॉक पोल होगा.
ये रहेगा वोटिंग का समय
गौरतलब है कि 200 विधानसभा सीटों वाले राजस्थान में 25 नवंबर को 199 सीटों पर मतदान किया जाएगा. श्रीगंगानगर जिले के करणपुर से विधायक और कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के बाद अब राजस्थान में 200 की जगह 199 सीटों पर ही 25 नवंबर को वोटिंग होगी. 25 नवंबर को वोटिंग का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक का रहेगा. इस बीच कभी भी आप मतदान कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply