Rajasthan Election 2024 Dates: राजस्थान में इस दिन होगी लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग, EC ने किया तारीखों का ऐलान
Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Full Schedule Announced: राजस्थान में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Schedule: लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान हो गया है. इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया (ECI) ने सात चरणों में चुनाव करान का फैसला किया है. राजस्थान का चुनाव दो चरणों में होगा. राज्य में का पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल 2024 को है और दूसरा चरण 26 अप्रैल 2024 को. चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. वहीं, चार जून 2024 को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
राजस्थान में पहले चरण का चुनाव
चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 19 अप्रैल को 12 सीटों पर मतदान होगा
नोटिफिकेशन की तारीख- 20 मार्च 2024
नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख- 27 मार्च 2024
नामांकन पत्रों की जांच- 28 मार्च 2024
नाम वापसी की अंतिम तिथि- 30 मार्च 2024
मतदान की तारीख- 19 अप्रैल 2024
वोट काउंटिंग- 4 जून 2024
राजस्थान में दूसरे चरण का चुनाव
चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 26 अप्रैल को 13 सीटों पर मतदान होगा
नोटिफिकेशन की तारीख- 28 मार्च 2024
नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख- 4 अप्रैल 2024
नामांकन पत्रों की जांच- 5 अप्रैल 2024
नाम वापसी की अंतिम तिथि- 8 अप्रैल 2024
मतदान की तारीख- 26 अप्रैल 2024
वोट काउंटिंग- 4 जून 2024
राजस्थान में भारी सुरक्षा के बीच मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. सभी मतदान केंद्रों पर वोटर्स की सुविधा का ख्याल रखा जाएगा. इसके साथ ही प्रचार अभियान के दौरान उम्मीदवारों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी. वोटों की गिनती 4 जून को की जाएगी, जिसमें राज्य की सभी 25 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा.
राजस्थान में बीजेपी के उम्मीदवार
राजस्थान में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही सभी सियासी दल और भी सक्रिय हो गए हैं. इससे पहले पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने बीकानेर सीट से अर्जुन राम मेघवाल को मैदान में उतारा है. चूरू से देवेंद्र झाझड़िया को टिकट दिया गया है. अलवर से भूपेंद्र यादव पर पार्टी ने भरोसा किया है. सीकर से स्वामी सुमेधानंद सरस्वती पर भरोसा जताया गया है. भरतपुर से रामस्वरुप कोली को उम्मीदवार बनाया गया है. नागौर से ज्योति मिर्धा को मैदान में उतारा गया है.
अनुभवी चेहरों पर बीजेपी का दांव
जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत मैदान में हैं. वहीं, कोटा से ओम बिरला को टिकट दिया गया है. इसके अलावा पाली से पीपी चौधरी, बाड़मेर से कैलाश चौधरी को टिकट दिया गया है. जालौर से रुपाराम चौधरी, उदयपुर से मन्नालाल रावत, झालावाड़-बारां से दुष्यंत सिंह को टिकट दिया गया है. इसके साथ ही बीजेपी ने बांसवाड़ा से महेंद्रजीत सिंह मालवीय पर भरोसा किया है. चित्तौड़गढ़ से सीपी जोशी मैदान में हैं.
राजस्थान में कांग्रेस के उम्मीदवार
राजस्थान में कांग्रेस ने जालोर-सिरोही से पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को मैदान में उतारा है. वहीं, हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए राहुल कस्वां को पार्टी ने चूरू से टिकट दिया है. बीकानेर से गोविंद राम मेघवाल को टिकट मिला है. झुंझुनू से बृजेंद्र ओला पर भरोसा जताया गया है. अलवर से ललित यादव और भरतपुर से संजना जाटव चुनाव मैदान मे हैं. टोंक सवाई माधोपुर से हरीश चंद्र मीणा को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. जोधपुर से करण सिंह उचियारड़ा को टिकट दिया गया है. चित्तौड़गढ़ से उदयलाल अंजना और उदयपुर से ताराचंद मीणा पर भरोसा जताया गया है.
साल 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान की सभी 25 सीटों पर एनडीए (NDA) ने क्लीन स्वीप किया था. राज्य में बीजेपी ने 24 लोकसभा सीटों पर बेहतर प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत हासिल की थी. वहीं, इस चुनाव में 1 सीट बीजेपी की सहयोगी रही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के खाते में गई थी. इस चुनाव में कांग्रेस को पूरी तरह से हार का मुंह देखना पड़ा था. कई लोकसभा सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों ने कांग्रेस के उम्मीदवारों को भारी अंतर से मात दी थी.