एक्सप्लोरर
Advertisement
Rajasthan Election: गहलोत के मंत्री भजन लाल जाटव का बीजेपी पर तंज, कहा- 'पूरे देश में दलित समाज का मैं अकेला...'
Rajasthan Election 2023: पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव ने मांग की है कि 2021 की जनगणना के मुताबिक अनुसूचित जाति का आरक्षण 16% से बढ़ाकर 18% किया जाए.
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में कुछ महीनों के बाद ही विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. दोनों ही पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी चुनाव के दंगल में कूद चुके हैं लेकिन उससे पहले राजस्थान की कांग्रेस सरकार में मंत्री का विवादित बयान सामने आया है. राजस्थान की कांग्रेस सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव जो भरतपुर जिले की वैर विधानसभा सीट से लगातार दो बार कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने हैं.
भरतपुर शहर में जिला जाटव महासभा द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव और राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने भाग लिया था.
मंत्री भजन लाल जाटव ने दिया ये बड़ा बयान
प्रतिभा सम्मान समारोह में बोलते हुए कांग्रेस सरकार के मंत्री भजन लाल जाटव ने कहा कि आज मैं दलित समाज से कांग्रेस सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री हूं. यदि मैं पीडब्ल्यूडी मंत्री नहीं होता तो राजस्थान में बड़े स्तर पर सड़कों का जाल बिछता क्या. पूरे देश में दलित समाज का मैं अकेला पीडब्ल्यूडी विभाग का मंत्री हूं. देश में बीजेपी की सरकार है. आंध्र प्रदेश में भी बीजेपी की सरकार है मगर दलित समाज का कोई भी व्यक्ति मेरे अलावा पीडब्ल्यूडी विभाग का मंत्री नहीं है.
इतना ही नहीं जाटव महासभा के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव ने कहा कि अनुसूचित जाति का शिक्षा का स्तर कमजोर है क्योंकि आर्थिक संसाधन कमजोर है. उन्होंने अनुसूचित जाति का आरक्षण 16% से बढ़ाकर 18% तक करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार में अनुसूचित जाति के 4 अनुसूचित जनजाति के 5 कुल मिलाकर 9 विधायक कैबिनेट मंत्री हैं.
स्पीच में बोलते हुए मंत्री भजन लाल जाटव ने मांग की है कि 2021 की जनगणना के मुताबिक अनुसूचित जाति का आरक्षण 16% से बढ़ाकर 18% किया जाए एवं अनुसूचित जनजाति का आरक्षण 12% से बढ़ाकर 14% तक किया जाना चाहिए तभी अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों को फायदा मिल सके.
राजपरिवार के सदस्य विश्वेन्द्र सिंह ने दिलाया था टिकट
भजन लाल जाटव को वर्ष 2017 में वैर विधानसभा में हुए उपचुनाव में कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व राजपरिवार के सदस्य विश्वेन्द्र सिंह ने कांग्रेस की टिकट से विधानसभा का उपचुनाव लड़ाया. राजपरिवार के सदस्य विश्वेंद्र सिंह का भरतपुर में अपना वर्चस्व है भरतपुर की राजनीति विश्वेन्द्र सिंह के इर्द गिर्द ही घूमती है. विश्वेन्द्र सिंह ने सभी जातियों में वोट मांग कर भजन लाल जाटव को चुनाव जिताने में पूरी मदद की थी.
उसके बाद वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने भजन लाल जाटव को टिकट दिया था. भजन लाल जाटव 2018 में विधानसभा चुनाव जीत गए और आज राजस्थान की कांग्रेस सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion