Rajasthan BJP Candidate List: राजस्थान विधानसभा के चुनावी समर में टिकट बंटवारें के बीच नेताओं के दल बदलने और बगावत का सिलसिला भी लगातार जारी है. इस बीच बीजेपी की लिस्ट आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी माने जाने वाले नेता यूनुस खान का टिकट काट दिया गया है. पिछली बार यूनुस खान को बीजेपी ने टोंक से चुनावी मैदान में उतारा था, जहां उनका मुकाबला सचिन पायलट से हुआ और यूनुस को हार का मुंह देखना पड़ा.


यूनुस खान की जगह अजीत सिंह को टिकट
बीजेपी ने अपनी तीसरी लिस्ट में 58 सीटों के नाम का एलान किया. वहीं इस सूचि में बीजेपी ने टोंक से यूनुस खान की जगह अजीत सिंह मेहता को टिकट दिया. इसके बाद अब यूनुस खान ने अब बगावत का रास्ता अपना लिया है. माना जा रहा है कि यूनुस खान निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. शनिवार को डीडवाना में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के बीच वे घोषणा करेंगे.


आज दो और सीटों का किया एलान
वहीं आज बीजेपी ने राजस्थान की दो और सीटों पर अपने प्रत्याशियों का एलान किर दिया है. पार्टी ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट में टोडाभीम (अजजा) सीट से राम निवास मीणा को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि शिव सीट से स्वरूप सिंह खारा को टिकट दिया है.


अब तक 184 उम्मीदवारों का एलान
इससे पहले बीजेपी ने तीसरी लिस्ट जारी की थी. वहीं अब तक पार्टी राजस्थान में अपने 184 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी है. अब शेष बचीं 16 सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों का एलान होना है. बीजेपी ने सबसे हॉट सीट सरदारपुरा से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने महेंद्र सिंह राठौड़ को चुनावी मैदान में उता है. बता दें कि राजस्थान में अब तक कांग्रेस ने 156 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan BJP Candidate List: राजस्थान बीजेपी की चौथी कैंडिडेट लिस्ट जारी, दो सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान