Rajasthan Election News: राजस्थान में चुनाव को लेकर राजनीतिक घमासान जारी है. राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की ओर से लगातार जनसभा कर सत्तारूढ़ कांग्रेस पर निशाना साधने की प्रक्रिया जारी है, फिर चाहे उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड हो या फिर भ्रष्टाचार का मुद्दा हो. सवाल यह है कि बीजेपी राज्य में सीएम फेस की घोषणा करेगी या नहीं.
राजनीतिक जानकारों की मानें तो राजस्थान में बीजेपी के पास चेहरे को लेकर कोई समस्या नहीं है, चूंकि वसुंधरा राजे स्टेट लेबल पर राजस्थान की एक पोपुलर लीडर हैं और वसुंधरा राजे सीएम भी रह चुकी हैं, इसलिए यह मैसेज भी नहीं दिया जा सकता है कि उनका सम्मान नहीं किया जा रहा है लेकिन उनसे भी बड़ा चेहरा पीएम मोदी का है. बीजेपी के लिए वसुंधरा राजे से भी बड़ा चेहरा पीएम मोदी का है. राजस्थान में पार्टी सामूहिक नेतृत्व के आधार पर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे के आधार पर चुनाव लड़ेगी.
क्यों पीएम मोदी के नाम पर चुनाव लड़ना चाहती है बीजेपी?
राजनीतिक जानकारों की मानें तो इसकी बड़ी वजह ये है कि जैसे ही पार्टी वसुंधरा राजे को सीएम फेस के तौर पर अनाउंस कर देगी. इससे नेशनल स्तर के नेताओं की बात छोड़ भी दें तो भी राज्य स्तर पर बहुत ऐसे लीडर हैं जो पूरी तरह ठंडे पड़ जाएंगे, वहां पर यह पार्टी के लिए मुसीबत हो जाएगी, ऐसे में पार्टी यह रिस्क उठाने के लिए कतई तैयार नहीं है. बहरहाल बीजेपी राजस्थान में पीएम मोदी के फेस पर ही चुनाव लड़ेगी. बता दें कि पिछले दिनों गृह मंत्री ने राजस्थान के उदयपुर का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर सीएम अशोक गहलोत पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन आरोपों पर सीएम गहलोत ने पलटवार भी किया था.
इसे भी पढ़ें: Rajasthan: वंदे भारत ट्रेन का जोधपुर से साबरमती के लिए नियमित संचालन शुरू, जानें ट्रेन की क्या है खासियत?