Rajasthan Election 2023 News: बीजेपी (BJP) कर्नाटक की तर्ज पर राजस्थान (Rajasthan) में भी परिवर्तन का मूड तो बना ही चुकी है लेकिन कर्नाटक के नतीजों से डरी हुई बीजेपी राजस्थान में कोई रिस्क लेने को तैयार नहीं है. शायद यही वजह है कि पार्टी आलाकमान जब भी दिल्ली या राजस्थान में कोई बैठक करता है तो उसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया (Vasundhara Raje) को पूरी तवज्जो दी जाती है.
यहां तक कि पार्टी के आला नेता राज्य में जाकर कोई रैली, सभा या सार्वजनिक कार्यक्रम भी करते हैं तो मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री मौजूद रहती हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव में अपनी भूमिका स्पष्ट नहीं होने से कथित तौर पर नाराज वसुंधरा राजे पार्टी के राज्य स्तरीय कार्यक्रमों और अभियानों से दूरी बनाती ही नजर आती हैं. इसलिए वसुंधरा के रुख को लेकर सशंकित पार्टी के आला नेता उन्हें लगातार मनाने का भी प्रयास कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्रियों को उतरेंगे चुनावी मैदान में
दरअसल, बीजेपी मध्य प्रदेश की तर्ज पर राजस्थान में भी केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को विधायक का चुनाव लड़वाने जा रही है. बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक पार्टी केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान लोक सभा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दिया कुमारी और राज्य सभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा सहित लगभग आधे दर्जन सांसदों को उम्मीदवार बना कर राजस्थान विधान सभा चुनाव के मैदान में उतार सकती है.
पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव
पार्टी राज्य में पीएम मोदी के चेहरे के साथ सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी इसलिए पार्टी ने मध्य प्रदेश की तर्ज पर अपने दिग्गज नेताओं ( केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों ) को विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है. यही वजह है कि विधानसभा चुनाव की आधिकारिक घोषणा होने से पहले ही पीएम मोदी लगातार राज्य का दौरा कर न केवल प्रदेश की जनता को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं.
नेताओं की लोकप्रियता का करेगी इस्तेमाल
बताया जा रहा है कि पार्टी मुख्यालय में 1 अक्टूबर को हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भी पीएम मोदी ने एक-एक सीट के समीकरण, उम्मीदवार के नाम और उनके जीतने की संभावना पर बैठक में मौजूद नेताओं से जवाब-तलब किया. उस बैठक में प्रदेश की लगभग 65 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर विस्तार से चर्चा की गई. उधर, पीएम मोदी की लोकप्रियता और प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में प्रभाव रखने वाले केंद्रीय नेताओं की ताकत का लाभ उठाने के साथ-साथ बीजेपी प्रदेश में अपनी संगठन की क्षमता और बूथ लेवल तक भी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: राजस्थान कांग्रेस ने भी उठाया BJP के सीएम चेहरे का मुद्दा, अशोक गहलोत ने पार्टी से किया सवाल