Rajasthan Election: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के दो मंत्रियों के व्यवहार में बड़ा बदलाव दिख रहा है. एक मंत्री ने तो यहां तक कहा दिया कि वो अब पुराना वाला नहीं है. जबकि दूसरे मंत्री ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. इन सबके बीच एक मंत्री ऐसे भी हैं जो खुलकर अपनी बात रख रहे हैं. उनके व्यवहार में बदलाव नहीं आया है. उन्होंने हर मसले पर अपनी खुलकर बात रखी. उनकी इन बातों से कई बातें साफ हो रही हैं. इसके पीछे की वजह पार्टी का अनुशासन बताया जा रहा है. आलाकमान के अनुसार, अब बातें होंगी और बयानबाजी भी संयम में रहेगी.


'हम किसी के बारे में कुछ नहीं कहेंगे'


कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, 'अब मैं बदल गया हूं. मैं अब पुराना वाला प्रताप नहीं हूं. उनसे जब सचिन पायलट और अन्य नेताओं के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमारे सबसे अच्छे संबंध हैं. हम किसी के बारे में कुछ नहीं कहेंगे. उन्होंने कहा मेरी सचिन पायलट से कोई लड़ाई नहीं है. किसी मंत्री के बयान पर मैं कुछ नहीं कहूंगा. मैं पार्टी को जिताने के लिए जान लड़ा दूंगा. पूरे प्रदेश में घूमूंगा. प्रचार करूंगा. उनके इस बदले व्यवहार के पीछे की वजह साफ समझ आ रही है कि उन्हें भी पार्टी ने अनुशासन का पाठ पढ़ा दिया है.'



गुढ़ा के बदले व्यवहार से हर कोई अचंभित


राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा ने झुंझनूं में तेवर दिखाया था. उन्होंने आलाकमान को भी चुनौती दे डाली थी. अब मंत्री के बदले तेवर ने कई संकेत दिए हैं. जब उनसे कहा गया कि कुछ दीजिए तो उन्होंने कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया. राजेंद्र गुढ़ा के बदले व्यवहार से हर कोई अचंभित है. क्या गुढ़ा को अनुशासन का बड़ा पाठ पढ़ाया गया है. क्या उनके लिए आलाकमान से कोई आदेश आया है. मगर उनके बदले व्यवहार ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. 


'मुरारी मीणा ने बजाई बंसी, बोले...'


राजस्थान सरकार में राज्यमंत्री मुरारी लाल मीणा ने अपनी चिरपरिचित आदत के मुताबिक खुलकर मीडिया से बातचीत की है. उन्होंने कहा कि जो हारने वाला होता है उसे टिकट क्यों दिया जाता है. उन्होंने खुलकर बताया कि उन्हें किसी सर्वे के बारे में पता नहीं हैं. मीणा ने कहा कि सरकार के द्वारा किए गए विकास से ही चुनाव नहीं जीता जाता है. कई कारण होते हैं. उनकी बातों से यह बात साफ नजर आ रही थी कि उन्हें अनुशासन का पाठ नहीं पढ़ाया गया है.


ये भी पढ़ें:- BJP के ये 10 दिग्गज नेता इन सीटों से लड़ सकते हैं चुनाव, जानिए- क्या है जनता की राय?