Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने महिलाओं और कर्मचारियों के लिए बड़ी सौगात दी है. सीएम गहलोत ने एलान किया कि, अब महिलाओं और बालिकाओं को रोडवेज बसों में मंथली पास बनवाने पर 90 फीसदी छूट मिलेगी. केवल 10 फीसदी पैसा देने पर मंथली पास बन सकेंगे. सीएम अशाक गहलोत ने विजन डॉक्यूमेंट जारी करने के मौके पर महिलाओं और कर्मचारियों के लिए ये घोषणाएं की हैं.
इसके साथ ही एप बेस काम करने वाले गिग वर्कर्स को 5000 रुपये देने की घोषणा की गई है. गहलोत सरकार ने गिग वर्कर कल्याण के लिए अलग से कानून बनाया है. ओला, उबर, स्विगी, जोमैटो समेत इंटरनेट आधारित कम्पनियों में काम करने वाले गिग वर्कर्स में डिलीवरी बॉय, कैब ड्राइवर जैसे लोग शामिल हैं. गिग वर्कर्स को राजस्थान सरकार के साथ रजिस्ट्रेशन करवाने पर हेलमेट, ड्रेस, शूज जैसे रोजमर्रा के सामान खरीदने के लिए 5000 रुपये की वन टाइम सहायता दी जाएगी.
मंत्रालयिक कर्मचारियों के लिए अलग निदेशालय
वहीं प्रदेश के मंत्रालयिक कर्मचारियों के लिए अलग से निदेशालय बनाने की घोषणा की गई है. मंत्रालयिक कर्मचारियों की पदोन्नति, ट्रांसफर, पोस्टिंग सहित सभी काम इसी निदेशालय से किया जाएगा. मंत्रालयिक कर्मचारी लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे. विधानसभा चुनावों से पहले कर्मचारियों को खुश करने के हिसाब से इसे अहम घोषणा मानी जा रही है. वहीं अशोक गहलोत ने राज्य में 'राजस्थान कॉन्ट्रैक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट्स रूल्स-2022' के अंतर्गत संविदा पर कार्यरत 10528 कर्मियों को नियमित करने के लिए नए पदों के सृजन को मंजूरी दी है.
मिशन 2030 का आगाज
इसके अलावा सीएम अशोक गहलोत ने गुरुवार को मिशन 2030 का मास्टर प्लान किताब का भी विमोचन किया. उन्होंने सोशल मीडिया साइट X पर लिखा, ‘मिशन 2030 का मास्टर प्लान इससे नं 1 बनेगा राजस्थान. आज जयपुर में राजस्थान वासियों के सपनों के अक्षरों से लिखे 'मास्टर प्लान' का विमोचन किया. साथ ही कई जन समर्पित निर्माणों व कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया. ये यह सभी कोशिशें नं 1 राजस्थान का ईंधन हैं.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: बूंदी विधानसभा सीट पर इस बार होगा 'घमासान', कम वोट से मिली जीत के बाद पार्टी है अलर्ट