Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा में अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां हर दांव पेंच लगाकर जनता को अपनी साइड में करने की कोशिश कर रही है. इस बीच पीएम मोदी (Narendra Modi) और बीजेपी की तरफ से सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) पर लगातार आरोप लग रहे थे कि, सीएम ने मुफ्त की रेवड़िया बांटी है. अब इसको लेकर सीएम अशोक गहलोत ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि, हम प्रधानमंत्री से अपील करते हैं कि हमारे पास इतनी अच्छी योजनाएं हैं, आप उनका अध्ययन करें जो भी योजना आपको पसंद हो, उसे देश में लागू करें.
सीएम गहलोत ने आगे कहा, "अगर उसमें कोई योजना नहीं भी पसंद है तो उसको बताएं कि इसमें ये कमी है, लेकिन आपके पास ये अधिकार नहीं है कि, आप आकर लोगों को गुमराह करें. झूठे आरोप लगाना सही है. इसके साथ ही हमें गारंटी दें कि, अगर हमारी सरकार आई तो जो योजनाएं अभी चल रही हैं, उनमें से एक भी योजनाएं बंद नहीं की जाएंगी. क्योंकि, हमने अनुभव किया है कि सरकार बदलते ही हमारी योजनाएं बंद कर दी गईं."
बीजेपी-कांग्रेस लगा रही है पूरा जोर
राजस्थान चुनाव को लेकर के पीएम मोदी भी लगातार राजस्थान के दौरे कर रहे हैं. इस साल हो रहे विधानसभा चुनाव में बीजेपी हर हाल में सरकार में आना चाह रही है. उधर गहलोत सरकार भी दोबारा से अपनी सरकार बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. दोनों ही पार्टी अपना पूरा दमखम लगा रही है. बता दें कि, बीजेपी ने इस बार सीएम फेस का एलान नहीं किया है.
बीजेपी को कांग्रेस का जवाब
इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने मिशन 2030 अभियान के लिए जनता से सुझाव इकट्ठा करने के लिए 18 जिलों और 3,000 किलोमीटर से अधिक की नौ दिवसीय यात्रा पर निकल रहे हैं. इस दौरे को बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के साथ संपन्न हुई थी.