Rajasthan Election 2023: राजस्थान में इसी साल के अंत में होने विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मेवाड़ की 28 सीटों पर फोकस किया हुआ है. इसी कारण उनके लगातार मेवाड़ में दौरे हो रहे हैं. 12 जून को बांसवाड़ा जांएगे तो 23 जून को उदयपुर आएंगे. 23 जून को किसानों का दो दिन का बड़ा सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. इसमें 20 हजार किसानों को बुलाया जा रहा है. ऐसे में पूरा फोकस जनजातीय क्षेत्र पर किया हुआ है.
इससे पहले भी पिछले माह में सीएम गहलोत ने उदयपुर संभाग में लगातार दौरे किये थे. कार्यक्रम की बात करे तो राज्य के किसानों को कृषि जगत की नवीन तकनीकों से रूबरू करवाने के उद्देश्य से संभाग स्तरीय किसान मेला आयोजित किया जा रहा है. जो 23 और 24 जून को शहर के पास बलीचा स्थित कृषि उपज मंडी सब यार्ड में किया जाएगा.
राज्य स्तर की 9 समितियों का हुआ गठन
इस मेले के आयोजन को लेकर उदयपुर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने शनिवार (10 जून) को उदयपुर के जिला परिषद सभागार में संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. कलेक्टर ने कहा कि इस संभाग स्तरीय आयोजन के लिए राज्य स्तर से 9 अलग-अलग समितियों का गठन किया गया है. उन्होंने समितियों के संभाग स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि 12 जून को वे अपनी-अपनी समिति की बैठक में तैयारियों के संबंध में चर्चा करें और 13 जून को जिला मुख्यालय पर अलग-अलग समितियों की बैठक आयोजित कर तैयारियों की समीक्षा करें.
बैठक में कलेक्टर मीणा ने मेले में किसानों की भागीदारी के संबंध में चर्चा की और जिला स्तर पर 22 जून से नियंत्रण कक्ष स्थापित करते हुए इसके 24 घंटे संचालन की व्यवस्था व इसमें प्रभारी व सह प्रभारी की नियुक्ति करने के निर्देश दिए. उन्होंने विभिन्न जिलों से पहुंचने वाले किसानों की संख्या व उनके पंजीयन, उनके आवागमन के लिए बसों की व्यवस्था, बसों के रूट चार्ट, कृषकों को किट वितरण तथा प्रति जिला 50 प्रगतिशील किसानों के चयन की सूची तैयार करने, जाजम (चौपाल) और सेमिनार आयोजन के लिए कृषकों की भागीदारी पर विभागीय अधिकारियों से चर्चा की.
ये भी पढ़ें: MP News: सीएम शिवराज ने पत्नी साधना के जन्मदिन को बनाया यादगार, महिलाओं के खाते में आएंगे 1 हजार रुपये