'सरकार से सैलरी लेकर युवाओं को बरगलाना बंद करें', किस पर भड़के CM भजनलाल शर्मा, दी कड़ी चेतावनी
Rajasthan Election 2024: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा, ''कांग्रेस का दोगला चरित्र किसी से छिपा हुआ नहीं है''.
Rajasthan Assembly By Election 2024: राजस्थान में 7 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार शाम प्रचार प्रसार का शोर थम गया. अंतिम दिन राजनीतिक दलों ने प्रचार में ताकत झोंक दी. सलूंबर पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बीएपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
उन्होंने कहा कि जो लोग सैलरी सरकार से लेकर युवाओं को बरगलाने का काम कर रहे हैं, उन्हें किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा. सरकार की ऐसे लोगों पर नजर बनी हुई है. हमारे सीसीटीवी कैमरे में हर कोई है. एक एक पर नजर बनी हुई है. किसी को मनमानी नहीं करने दिया जाएगा.
उन्होंने कहा, "कांग्रेस को कभी भी आदिवासी भाई-बहनों की चिंता नहीं रही. कांग्रेस के नेता झूठ बोलकर भावनाओं को भड़काते हैं. काम निकलने के बाद आदिवासी हितों से सरोकार नहीं होता है." मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी आदिवासियों के सपनों पर कुठाराघात नहीं होने देगी.
चौरासी में क्या बोले मुख्यमंत्री?
डूंगरपुर जिले के चौरासी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पुरानी घटना का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि चौरासी के युवा विधायक को जब कांग्रेस ने परेशान किया था, तब बीजेपी उनके साथ खड़ी थी. कांग्रेस से पूछा जाना चाहिए कि राष्ट्रपति चुनाव में आदिवासी समाज का साथ दिया था या नहीं. कांग्रेस का दोगला चरित्र किसी से छिपा हुआ नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग भोले-भाले आदिवासियों को बहका रहे हैं. उन पर हमारी पूरी नजर है. मेरे मन में इस समाज के लिए बहुत आदर है. उन्होंने दावा किया बीजेपी ही आदिवासियों की सच्ची हितैषी है.
सरकारी नौकरी का किया वादा
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकारी नौकरी के लिए दो साल का भर्ती कैलेंडर जारी हुआ है. सरकार ने 5 साल में 4 लाख नौकरियां, निजी क्षेत्र में 6 लाख रोजगार के अवसर और इस साल 1 लाख सरकारी नौकरी की भर्ती करने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि 11 महीनों के कार्यकाल में महिलाओं को 450 रुपये गैस सिलेंडर दिया गया, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की राशि बढ़ाने से वंचित वर्ग को आर्थिक संबल मिला है.
ये भी पढ़ें-