Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान में कभी भी विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है और आचार संहिता लग सकती है. ऐसे में प्रदेश के विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का लोकार्पण करने में लगे हुए हैं. जिससे उनके नाम की पट्टिका लग सके और उसे वह आगामी चुनावों में लोगों को अपने द्वारा कराये गए विकास कार्यों में गिना सके. 



भरतपुर जिले की रूपवास-बयाना विधानसभा क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा राजकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा की गई थी और रूपवास में कॉलेज शुरू भी हो गया है. कॉलेज की नई बिल्डिंग बन रही है और अभी 40 प्रतिशत ही काम हुआ है. कॉलेज की बिल्डिंग को तैयार होने में अभी कई महीने लग जायेंगे. ऐसे में विधायक को चुनाव की आचार संहिता का डर सताने लगा है और कॉलेज की अधूरी बिल्डिंग के लोकार्पण का कार्यक्रम रख दिया. 

 

छात्रों ने उद्घाटन कार्यक्रम का किया विरोध

जब कॉलेज की बिल्डिंग के लोकार्पण के बारे में कॉलेज के छात्रों को पता लगा तो वह कॉलेज की बिल्डिंग पर पहुंचे और कॉलेज प्रशासन और विधायक के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. कॉलेज के छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन करने के बाद पुलिस ने छात्रों को अपनी हिरासत में ले लिया. गौरतलब है कि, लगभग 14 महीने पहले राजकीय महाविद्यालय की बिल्डिंग के बनने का काम शुरू हुआ था. सरकार की तरफ से बिल्डिंग निर्माण के लिए 14 महीने का समय का दिया गया था. 14 महीने बीत जाने के बाद भी बिल्डिंग का सिर्फ 40 प्रतिशत काम हुआ है. अब इस बीच विधानसभा चुनाव की कभी भी घोषणा हो सकती है और कुछ दिनों में आचार संहिता लगने वाली है. जिसके बाद किसी भी विकास कार्य का लोकार्पण नहीं होगा.

 

10 छात्रों को हिरासत में लिया गया

इस लिए रूपवास- बयाना विधायक अमर सिंह ने आचार संहिता लगने से पहले ही अधूरी बिल्डिंग का लोकार्पण करने की घोषणा कर दी, जिसके लिए प्रशासन द्वारा गुरुवार को बिल्डिंग लोकार्पण का कार्यक्रम रखा गया. वहीं जब कॉलेज के छात्रों को पता लगा कि विधायक अधूरी बिल्डिंग का लोकार्पण कर रहे हैं, तो छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया. छात्रों द्वारा विधायक और सरकार के खिलाफ नारेबाजी वहां मौजूद रूपवास पुलिस को नागवार गुजरी जिसके बाद उन्होंने 10 छात्रों को हिरासत में ले लिया. रूपवास थानाधिकारी बनी सिंह ने बताया कि, रूपवास के सरकारी महाविद्यालय की बिल्डिंग उद्घाटन विधायक अमर सिंह के द्वारा कराने का कार्यक्रम था, जिसमें कॉलेज के छात्र विरोध कर रहे थे. इस वजह से 10 छात्रों को शांतिभंग की धारा में हिरासत में लिया गया है.