Rajasthan Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पार्टियों ने प्रत्याशी घोषित करना शुरू कर दिया है. बीजेपी ने प्रत्याशियों की दो लिस्ट जारी कर दी है, तो कांग्रेस ने भी कुछ सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए है. ऐसे में अभी भी बहुत सी विधानसभा सीट ऐसी है जहां अभी पार्टियों ने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं. इस बीच चर्चा है कि, कांग्रेस पार्टी कुछ सीटों पर राष्ट्रीय लोकदल, सीपीएम और बीएपी के साथ गठबंधन कर सकती है.

 

बता दें कि, कांग्रेस पार्टी लगभग आधा दर्जन सीटों पर गठबंधन की तैयारी कर रही है. केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा लगभग 100 से अधिक सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर लिए हैं. बाकी बची सीटों के लिए आज स्क्रीनिंग कमेटी की और कल 29 अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में निर्णय लिया जायेगा. कांग्रेस पार्टी अन्य दलों के साथ गठबंधन पर भी विचार कर रही है. इसका अंतिम निर्णय भी केंद्रीय चुनाव समिति में लिए जायेगा. 

 

सीएम गहलोत ने क्या कहा?

राजस्थान में कांग्रेस सरकार के सियासी संकट के समय में निर्दलीय और अन्य पार्टियों के जिन विधायकों और नेताओं ने साथ दिया था मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उन्हें साथ रखने की कोशिश में लगे हैं. कांग्रेस पार्टी द्वारा अभी तक घोषित किये गए प्रत्याशियों में 6 सीटों पर निर्दलीय विधायकों को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अब राष्ट्रीय लोकदल, सीपीएम और भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) को साथ लाने की तैयारी में जुट गये हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चाहते हैं कि, कांग्रेस की सरकार पर संकट की घड़ी में जिन साथियों ने साथ दिया था उन्हें साथ रखना चाहिए.

 

2018 चुनाव में 5 सीटों पर हुआ था गठबंधन 

दरअसल, 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 5 विधानसभा सीटों को गठबंधन के तहत छोड़ा था. भरतपुर शहर और मालपुरा विधानसभा सीट राष्ट्रिय लोकदल के लिए और मुंडावर और कुशलगढ़ विधानसभा सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक जनता दल और एक सीट बाली सीपीएम के लिए छोड़ी थी, लेकिन पांच सीट में से मात्र एक सीट भरतपुर विधानसभा पर डॉ. सुभाष गर्ग राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी. कांग्रेस की सरकार में डॉ. सुभाष गर्ग को राज्यमंत्री बनाया गया. अब फिर से कांग्रेस पार्टी चाहती है कि, रालोद के साथ भरतपुर विधानसभा सीट पर गठबंधन हो जाए. इसका फैसला कल केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा दिल्ली में होगा.