Watch: बाड़मेर में कांग्रेस विधायक ने छुए वसुंधरा राजे के पैर, अटकलों का बाजार गर्म
Rajasthan Elections 2023: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज बाड़मेर के दौरे पर थीं. इस दौरान एक कार्यक्रम के बीच वसुंधरा राजे के बाड़मेर से कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन ने पांव छूकर आशीर्वाद लिया.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियां जोर-जोर से शुरू हो चुकी हैं. बीजेपी कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दल के नेताओ के दौरे ,रैलियों के जरिए मैदान में उतर कर जोर आजमाइश कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव का बिगुल बच चुका है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सोमवार को बाड़मेर दौरे पर रहीं. इस दौरान एक अलग ही सियासी समीकरण देखने को मिला है. राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एक कार्यक्रम में पहुंचीं. इस दौरान बाड़मेर से कांग्रेस विधायक और गौ सेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन ने पांव छूकर आशीर्वाद उनका लिया. इस पर वसुंधरा राजे ने कहा आप आए, आपको देखकर अच्छा लगा. यह ऐसा कार्यक्रम है जिसने हम सबको जोड़ने का काम किया है. बता दें कि वसुंधरा राजे समाजसेवी तन सिंह चौहान की श्रद्धा सभा में शामिल होने पहुंची थीं, जहां पर बीजेपी और कांग्रेस के नेता विधायक मौजूद थे. सीएम अशोक गहलोत के करीबी कांग्रेस विधायक का पैर छूने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है.
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज बाड़मेर दौरे पर रही इस दौरान बाड़मेर कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन ने पांव छूकर आशीर्वाद लिया @ABPNews @ashokgehlot51 @BJP4India @gssjodhpur @INCIndia @RahulGandhi @pravinyadav #rajasthan pic.twitter.com/MIIe2uwj7p
— करनपुरी (@abp_karan) October 2, 2023
उम्र में वसुंधरा राजे से बड़े, अशोक गहलोत के करीबी भी
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खास लोगों में विधायक मेवाराम जैन माने जाते हैं. बीते तीन विधानसभा चुनाव से लगातार जीतते आ रहे हैं. वहीं, सीएम अशोक गहलोत के काफी करीबी होने के बावजूद कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पांव छूकर आशीर्वाद लिया. बता दें कि कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन उम्र में वसुंधरा राजे से बड़े हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे चित्तौड़गढ़ से बाड़मेर में कार्यक्रम के लिए पहुंची थीं. बाड़मेर में समाज सेवी तन सिंह की श्राद्ध सभा में शामिल हुईं. इस श्राद्ध सभा में सभी पार्टियों के नेता भी मौजूद थे. इस दौरान कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन खड़े हुए और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पांव छूकर आशीर्वाद ले लिया. पैर छूने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.