राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक है. विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन, पुलिस तथा राजनीतिक पार्टियों जुट गई है. भारतीय जनता पार्टी परिवर्तन यात्रा निकाल रही है. कांग्रेस भी प्रत्याशियों के आवेदन लेकर फीडबैक ले रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने 25 सदस्यों की टीम बनाई है जो सभी जगह जाकर कांग्रेस की टिकट के लिए आवेदन करने वाले लोगों का फीडबैक लेकर प्रदेश कार्यालय पर रिपोर्ट करेंगे.
करौली जिले से कांग्रेस के टिकट के लिए आवेदन करने वाले लोगों का फीडबैक लेने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर करौली के सर्किट हाउस पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने मंत्री का स्वागत किया और उसके बाद जैसे ही मंत्री संवाद के लिए जाने लगे टिकट के दावेदारों के समर्थक नारेबाजी करने लगे. नारेबाजी के बीच धक्का मुक्की होने लगी. देखते ही देखते टिकट के दावेदारों के समर्थकों के बीच लात और घूंसे चलने लगे. कार्यकर्ताओं के बीच लात और घूंसे चलने से सर्किट हाउस में अफरा तफरी मच गई. माहौल बिगड़ता देख करौली एएसपी सुरेश जैफ और कांग्रेस के पदाधिकारियों ने समझाइश कर मामला शांत कराया.
जानकारी के अनुसार करौली, धौलपुर, भरतपुर और दौसा के लिए बनाये गये ऑब्जर्वर करौली के सर्किट हाउस कांग्रेस के लिए टिकट की दावेदारी करने वाले लोगों का फीडबैक लेने के लिए पहुंचे थे. वहां पर कांग्रेस की टिकट के लिए सपोटरा विधानसभा सीट पर आवेदन करने हुकुम बाई मीणा और उनके समर्थक पहुंचे थे और समर्थकों ने अपनी नेता के पक्ष में नारेबाजी शुरू कर दी. नारेबाजी के साथ धक्का मुक्की शुरू हो गई और देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई. समर्थकों में लात घूंसे चलने लगे. सर्किट हाउस में अफरा तफरी मच गई. पुलिस कांग्रेस के पदाधिकारियों ने समझाइश कर मामला शांत कराया.
क्या बोले ऑब्जर्वर
जयपुर से करौली पहुंचे मंत्री खाचरियावास और बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर से जब कार्यकर्ताओं में आपस में लात घूंसे चलने को लेकर पूछा गया तो मंत्री खाचरियावास ने बताया कि कांग्रेस के कार्यकर्ता अति उत्साही हैं और आपस में उलझ गए हैं. कांग्रेस अनुशासित पार्टी है छोटी - मोटी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए.