Rajasthan Crime News: जोधपुर पुलिस कमिश्नर क्षेत्र में बदमाशों के लगातार हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. मतदान के दिन शनिवार की शाम कुछ बदमाशों ने एक युवक को लोहे की रोड से बीच सड़क पर बेरहमी से पीटने लगे जिसके बाद युवक ने बदमाशो से जान बचकर भागने की कोशिश की तो सड़क पर पटककर आधा दर्जन से भी ज्यादा बदमाशों ने लातों घुसों से हमला किया. दिनदहाड़े सड़क पर हो रही मारपीट के दौरान सड़क से गुजरते लोग यह तमाशा देखकर निकल गए. किसी ने भी युवक को बचाने का प्रयास नहीं किया.


सड़क से निकल रहे राहगीरों और वाहन चालक भी वारदात से डरे दिखे. खेतानाडी, मंडोर रोड पर रहने वाले पीड़ित मोहम्मद फारूक ने महामंदिर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. फारूक अपनी शिकायत में बताया कि खेतानाडी में 25 नवंबर शनिवार की शाम 5:45 के समय अज्ञात लोगों ने उसे पर लोहे पाइप से हमला किया. सड़क पर ही मारपीट की. हमले में वो बुरी तरह घायल हो गया. घटना के बाद महामंदिर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. 




वीडियो के आधार पर बदमाशों की तलाश जारी


घटना का सीसीटीवी फुटेज रविवार (26 नवंबर) को सामने आया. इसमें आधा दर्जन से अधिक बदमाश फारूक के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. घटना पुलिस कमिश्नर के महामंदिर थाना क्षेत्र खेतानाडी रोड की है. मारपीट के मामले की जांच कर रहे महामंदिर पुलिस थाना एसआई जसवंत सिंह ने बताया फारूक नामक युवक पर हमला किया गया है. एक वीडियो सामने आया है. वीडियो के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. जल्द बदमाशो को पकड़ा जाएगा. 


मोहम्मद फारूक स्कूटी से खेतानाडी रोड से गुजर रहा था. इस दौरान कुछ यूवको ने सड़क पर उसे घेर लिया. कुछ सेकंड बहस हुई.  फिर युवकों ने फारूक पर हमला कर दिए.  इस घटना के लाइव सीसीटीवी वीडियो फुटेज में बदमाश सड़क पर मारपीट करते नजर आ रहे हैं. फारूक में बचने के लिए सड़क पर दौड़ लगा दी लेकिन बदमाशों ने उसे भाग कर पकड़ लिया और सड़क पर ही गिरा कर मारपीट करने लगे. 


ये भी पढ़ें: Constitution Day 2023: संविधान बनने के दो महीने बाद हुआ लागू, जानें गणतंत्र दिवस और संविधान दिवस में क्या है अंतर?


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply