Rajasthan Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और आज नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन है. ऐसे में बीजेपी (BJP) हो या कांग्रेस (Congress) दोनों दलों में काफी उठापटक चल रही है. साथ ही बागी नेताओं को समझाने की आखिरी कोशिश जारी है. इस बीच जिस तरह मेवाड़ में बीजेपी नेताओं के इस्तीफे ने हलचल मचा दी, वैसे ही कांग्रेस के लिए वागड़ में मुसीबत बनी हुई है. यहां तीन सीटों पर बगावत जारी है. तीन बागियों में से एक ने तो त्याग पत्र भी दे दिया है और तंज कसा कि पार्टी के प्यार और सम्मान से पेट भर गया है.


दरअसल, वागड़ में डूंगरपुर जिले की चार में से तीन विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के लिए मुसीबत बनी हुई है. यहां डूंगरपुर विधानसभा सीट पर बिछीवाड़ा प्रधान देवाराम रोत, चौरासी सीट पर पीसीसी महासचिव महेंद्र बरजोड़ और सागवाड़ा सीट पर सरपंच संघ संरक्षक पन्नालाल डोडियार टिकट नहीं मिलने पर बागी होकर मैदान में आ गए हैं. इन नेताओं ने निर्दलीय नामांकन भरा है. इन्हें मनाने के लिए पार्टी की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इनमें से पीसीसी महासचिव महेंद्र बरजोड़ ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है. 

 

कौन हैं महेंद्र बरजोड़?

महेंद्र बरजोड़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव हैं और चौरासी विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी और पूर्व प्रधान हैं. उन्होंने पार्टी के जिलाध्यक्ष और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासर को त्याग पत्र दिया है. उन्होंने लिखा, 'कांग्रेस पार्टी में विभिन्न पदों पर रहते हुए लंबे अरसे तक पार्टी को मजबूती देने का काम किया है. पार्टी के प्यार और सम्मान से मेरा पेट भर गया है और सम्मान सहने की मेरी क्षमता समाप्त हो चुकी है. यह पद ऐसे व्यक्ति दें जिसकी जीवनभर की भूख समाप्त हो और पार्टी को मजबूत करे. मेरा प्रदेश महासचिव और पार्टी से त्याग पत्र स्वीकार करें.' बता दें कि महेंद्र बरजोड़ पूर्व प्रत्याशी थे जो टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन इनकी जगह पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा को टिकट दिया गया.