Rajasthan ABP Cvoter Opinion Poll 2023: राजस्थान में आज से विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही बीजेपी ने प्रदेश में अपने 41 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस बीच एबीपी न्यूज और सी-वोटर का ताजा सर्वे सामने आया है, जिसमें आम जनता से ये सवाल किया गया था कि इस बार राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस में से किसकी सरकार बनेगी. बता दें कि राजस्थान में विधानसभा की सभी 200 सीटों पर एक चरण में वोटिंग होगी. राज्य में विधानसभा चुनावों के लिए 23 नवंबर को वोटिंग होगी और नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.


राजस्थान में किए गए इस ओपिनियन पोल में पूछा गया कि जनता कांग्रेस की सरकार को वापसी दिलाएगी या फिर पीएम मोदी के चेहरे पर बीजेपी को सत्ता के शिखर तक पहुंचाएगी. वहीं इसको लेकर जनता की तरफ से हैरान करने वाला जवाब मिला है. इसमें बीजेपी इस बार राजस्थान में बाजी मारती हुई दिखाई दे रही है. सर्वे के मुताबिक इस बार राजस्थान की 200 सीटों में से कांग्रेस को 59-69 सीटें, बीजेपी को 127-137 जबकि अन्य के खाते में 2-6 सीटें आ सकती हैं.


इतना रहेगा वोट शेयर


अगर वोट शेयर की बात करें तो सर्वे के मुताबिक इस बार मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 42 फीसदी, बीजेपी को 47 फीसदी जबकि अन्य के खाते में11 फीसदी वोट आता दिख रहा है.


राजस्थान के ओपिनियन पोल में वोट शेयर


स्रोत- सी वोटर
राजस्थान
कुल सीट- 200


कांग्रेस-42%
बीजेपी-47%
अन्य-11%


राजस्थान के ओपिनियन पोल में सीटों का आंकड़ा


स्रोत- सी वोटर
राजस्थान
कुल सीट- 200


कांग्रेस-59-69
बीजेपी-127-137
अन्य -2-6


(नोट- मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम में चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ओपिनियन पोल किया है. इसमें करीब 90 हजार लोगों से बात की गई है. सर्वे एक सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.)


ये भी पढ़ें: Rajasthan BJP Candidate List 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, जानें किसे कहां से मिला टिकट