Rajasthan Election: '...इसलिए बीजेपी ने सांसदों को दिया MLA का टिकट', प्रताप सिंह खाचरियावास का बड़ा दावा
Rajasthan Elections 2023: मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी सांसदों के आगामी चुनाव लड़ने पर अपना बयान दिया है. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, यह बीजेपी का आंतरिक मामला है.
Rajasthan Assembly Election 2023: चुनाव आयोग ने 9 अक्टूबर को पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा की. जिसके बाद बीजेपी ने छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. वहीं कांग्रेस ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राजस्थान के लिए 41 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. इनमें 7 सांसदों के नाम भी शामिल हैं. सांसदों को टिकट मिलने पर बयानबाजी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में राजस्थान के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने अपनी बात रखी है.
बीजेपी सांसदों के चुनाव लड़ने पर खाचरियावास का बयान
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने बीजेपी सांसदों के आगामी चुनाव लड़ने पर अपना बयान दिया है. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, यह बीजेपी का आंतरिक मामला है. अगर वे अपने सांसदों को चुनाव लड़ाना चाहते हैं, तो उन्हें चुनाव लड़ने दें क्योंकि वे ऐसा नहीं करते हैं. उन्हें अपने विधायकों पर भरोसा है. वे उन सांसदों के भरोसे चुनाव लड़ना चाहते हैं जो असफल हो चुके हैं और जिन्हें जनता टॉर्च लेकर ढूंढ रही है.
बीजेपी पर बरसे प्रताप सिंह खाचरियावास
इससे पहले राजस्थान के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का एक और बयान सामने आया था जिसमें वह बीजेपी को घेरते हुए नजर आए थे. उन्होंने कहा था कि बीजेपी आपस में ही लड़ रही है, जनता कह रही है कि कांग्रेस काम कर रही है और बीजेपी लड़ रही है. हमारा कोई भी काम नहीं रुका है, क्योंकि आचार संहिता लग गई है. आचार संहिता हमको रोक सकता है, नेताओं को रोक सकता है, लेकिन विकास और जनकल्याण के काम को नहीं रोक सकता है, हम तो रुक गए, हम उद्घाटन नहीं करेंगे, लेकिन हमने जनता के काम को नहीं रोका है.
बीजेपी ने 7 सांसदों को मैदान में उतारा
बता दें, बीजेपी ने राजस्थान में अपने 7 सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारने का फैसला किया है. पार्टी ने राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को झोटवाड़ा से, सांसद दिया कुमारी को विद्याधर नगर से, बाबा बालकनाथ को तिजारा से, हंसराज मीणा को सपोटरा से और किरोड़ीलाल मीणा को सवाई माधोपुर से टिकट दिया है. वहीं, बीजेपी ने भगीरथ चौधरी को किशनगढ़ से और नरेंद्र कुमार को मंडावा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं उम्मीद लगाया जा रहा है कि बीजेपी अपनी अगली लिस्ट में और भी सांसदों को टिकट दे सकती है.