Rajasthan 15th Assembly Dissolved: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election 2023) के बाद 15वीं राजस्थान विधानसभा भंग हो चुकी है. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने सोमवार यानी 4 दिसंबर को राजस्थान विधानसभा के कार्यकाल को भंग करने की अधिसूचना जारी कर दी. इससे पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता और भारत निर्वाचन आयोग के अन्य प्रतिनिधियों ने राज्यपाल को 199 नवनिर्वाचित विधायकों की सूची पेश की. 


बीजेपी को 115 सीटों पर मिली बंपर जीत


राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 में BJP को बड़ा बहुमत हासिल हुआ है. रविवार को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए, जिसमें बीजेपी को 115 सीट पर जीत मिली, जबकि कांग्रेस को 69 सीट मिली. राज्य की 200 विधानसभा सीट में से 199 पर चुनाव हुए और नतीजे रविवार को घोषित किए गए. एक सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार की मौत के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था. वहीं पूर्वी राजस्थान के आठ जिलों में अलवर, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर और टोंक शामिल हैं. यहां कांग्रेस की सीट इस विधानसभा चुनाव में 29 से घटकर 19 रह गईं, जबकि बीजेपी को 14 सीट का फायदा हुआ और उसे कुल 42 में से 20 सीटें हासिल हुईं.





सीएम गहलोत और पूर्व सीएम राजे ने की राज्यपाल से मुलाकात


दरअसल, राजस्थान में चुनाव के नतीजे आने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की थी. इसके बाद प्रदेश में इस मुलाकत के कई सियासी मायने निकाले जा रहे थे. वहीं राजे से पहले सीएम अशोक गहलोत ने भी राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की थी, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी थी. 



ये भी पढ़ें


Rajasthan Election Result 2023: कोटा में नोटा ने चौंकाया! विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों से ज्यादा हासिल किए वोट