(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान में विधायक बने BJP के सांसद इस्तीफा देंगे, MLA ही रहेंगे
Rajasthan Assembly Election Results 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इस बार सात सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा है. इसमें चार सांसदों ने जीत दर्ज की है, जबकि तीन सांसद हार गए हैं.
Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सात में से चार सांसदों ने जीत का परचम लहराया है. वहीं अब खबर सामने आ रही है कि जो सांसद विधायक बने हैं वह सांसद पद से इस्तीफा देंगे. बीजेपी की सांसद दीया कुमारी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, बाबा बालकनाथ और किरोड़ी लाल मीणा ने चुनाव जीता है.
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के ये चार सांसद सांसद पद से इस्तीफा देंगे और विधायक बने रहेंगे. पार्टी ने कुल सात सांसदों को इस बार विधानसभा के चुनावी मैदान में उतारा था. वहीं तीन सांसद चुनाव में अपनी सीट नहीं बचा पाए.
इन सांसदों ने दर्ज की जीत
बीजेपी ने जयपुर की विद्याधर नगर सीट से सांसद दीया कुमारी को टिकट दिया था. वहीं उन्होंने इस सीट से जीत दर्ज कर ली. दीया कुमारी राजसमंद से सांसद हैं. वहीं जयपुर की ही झोटवाड़ा सीट से बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने चुनाव जीता है. राठौड़ जयपुर ग्रामीण से सांसद हैं.
ये सांसद भी देंगे इस्तीफा
इस तरह राजस्थान के योगी कहे जाने वाले बीजेपी सांसद बाबा बालकनाथ को इस बार तिजारा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा था, जहां से उन्होंने जीत का परचम लहराया है. बाबा बालकनाथ अलवर से सांसद हैं. वहीं राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने सवाई माधोपुर से जीत दर्ज की है. वहीं खबर है कि ये सभी विधायक अब विधायक ही बने रहेंगे. ये सांसद पद से इस्तीफा देंगे.
इन सांसदों को मिली हार
वहीं बीजेपी ने झुंझनूं से सांसद नरेंद्र कुमार को भी विधानसभा का टिकट दिया था, लेकिन नरेंद्र कुमार अपनी सीट नहीं बचा पाए. इसके अलावा जालौर से सांसद देवजी पटेल भी सांचौर से चुनाव हार गए. देवजी पटेल जालौर से सांसद हैं. इनके अलावा अजमेर से सांसद भागीरथ चौधरी को किशनगढ़ से चुनावी मैदान में उतारा गया था, उन्हें भी यहां से हार का मुंह देखना पड़ा. माना जा रहा है कि ये सांसद रहेंगे.
ये भी पढ़ें