Rajasthan Assembly Election Results 2023: राजस्थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने सरदारपुरा सीट 26396 मतों के अंतर से जीत ली है. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, गहलोत को कुल 96,859 वोट मिले. उन्होंने बीजेपी के महेंद्र राठौड़ को हराया है, जिन्हें 70463 वोट मिले. गहलोत सरदारपुरा सीट से लगातार छठी बार विजयी हुए हैं. सीएम अशोक गहलोत को सदारपुरा सीट पर कुल 56.67 फीसदी वोट मिले. वहीं बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र सिंह राठौड़ को 41.23 फीसदी वोट मिले.


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरदारपुरा विधानसभा सीट पर सबसे पहले साल 1998 में उपचुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे थे और पहली बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. इसके बाद लगातार अगले पांच विधानसभा चुनाव में सीएम अशोक गहलोत यहां से जीत दर्ज की. उन्होंने सरदारपुरा विधानसभा सीट से साल 1998, 2003, 2008, 2013, 2018 और अब 2023 में भी विधानसभा चुनाव जीत दर्ज किया. इस दौरान अशोक गहलोत साल 1998-2003, 2008-2013 और 2018 से 2023 तक राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे. मुख्यमंत्री के पद पर सबसे अधिक समय तक रहने वाले व्यक्तियों की लिस्ट में अशोक गहलोत दूसरे स्थान पर हैं, पहले नंबर मोहन लाल सुखादिया हैं, वे 16 साल 194 दिन तक राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे. अशोक गहलोत 14 साल 353 दिनों तक राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे हैं.


सीएम गहलोत ने दिया इस्तीफा
राजस्थान में बीजेपी की शानादर जीत के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. रविवार (3 दिसंबर) शाम में सीएम गहलोत राजभवन पहुंचकर, प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्रा को अपना त्यागपत्र सौंपा, राज्यपाल मिश्र ने तत्काल प्रभाव से त्यागपत्र स्वीकार करते हुए उनसे राज्य में नई सरकार के गठन तक कार्य करते रहने का आग्रह किया हैं. राजस्थान में बीजेपी 115 सीटों पर जीत दर्ज किया है, जबकि कांग्रेस महज सीटों पर सिमट कर रह गई है. जबकि भारतीय आदिवासी पार्टी ने तीन, बहुजन समाज पार्टी ने दो, राष्ट्रीय लोकदल ने एक, राष्ट्रीय लोक तांत्रिक पार्टी ने एक सीट पर जीत हासिल की है. इसके अलावा 8 सीटों पर निर्दलयी प्रत्याशियों ने बाजी मारी है. एक सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के मौत के बाद चुनाव स्थगित हो गया था, इस सीट पर निर्वाचन आयोग के एलान के बाद,चुनाव होगा.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election Result 2023: 'मैंने राजस्थान के लिए अपना ये नियम तोड़ दिया और...', BJP की जीत के बाद क्या कुछ बोले पीएम मोदी?