Rajasthan Assembly Election Results 2023: उदयपुर की विधानसभा सीट एक बार फिर से बीजेपी के खाते में चली गई है. इस सीट पर बीजेपी की तरफ से ताराचंद जैन को मौका मिला था तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने पार्टी ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ को कांग्रेस से टिकट देकर मैदान में उतारा था. जिस दिन गौरव वल्लभ को कांग्रेस से टिकट मिला था तभी से गौरव वल्लभ का पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा नाराजगी झेलनी पड़ रही थी, कार्यकर्ताओं का सीधे तौर पर कहना तो नहीं था लेकिन वह सीधे संकेत यह दे रहे थे कि गौरव वल्लभ बाहर का है.


इस कारण भी हर का एक बड़ा कारण माना जा रहा है. गौरतलब है कि उदयपुर विधानसभा सीट पर पिछले पांच बार से बीजेपी का कब्जा कायम है. ताराचंद जैन ने जीत के बाद कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया और साथ ही कर की समस्याओं को जल्द से जल्द निपटारे के बारे में बात कही. ताराचंद जैन ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले शहर में एलिवेटेड रोड का काम शुरू किया जाएगा.


बीजेपी प्रत्याशी ताराचंद जैन को 97466 वोटें प्राप्त हुए, तो वहीं प्रोफेसर गौरव वल्लभ को 64695 वोटें प्राप्त हुए. दोनों में मार्जिन वोटों की बात करें तो 32771 वोटों की रहीं