Rajasthan Election Result 2023 Highlights: राजस्थान में बीजेपी की बड़ी जीत, कांग्रेस ने मानी हार, गहलोत बोले- नई सरकार को शुभकामनाएं

Rajasthan Assembly Election Result 2023 Highlights: राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की है. वहीं अशोक गहलोत ने नई सरकार को शुभकामनाएं दी हैं.

एबीपी लाइव Last Updated: 03 Dec 2023 09:48 PM
Rajasthan Election Result Live: ये पीएम मोदी सुशासन की जीत- अर्जुन राम मेघवाल

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राजस्थान समेत तीनों राज्यों में बीजेपी की जीत को लेकर कहा, "तीन राज्यों में स्पष्ट तौर पर बीजेपी की सरकार बनी है. तेलंगाना में भी हमने बढ़ोतरी की है. हमारे दो स्तंभ विकास और सुशासन और पीएम मोदी के शानदार सुशासन और विकास ने हमें यह विजय दिलाई है."

Rajasthan Election Result Live: मैंने राजस्थान के लिए बदला अपना नियम- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं हमेशा भविष्यवाणियों से दूर रहा... मैंने कभी बड़े वादे या घोषनाएं नहीं की लेकिन इस बार मैंने चुनाव में अपना यह नियम भी तोड़ दिया. मैंने राजस्थान को लेकर यह भविष्यवाणी की थी कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार लौटकर नहीं आएगी..."

Rajasthan Election Result Live: सरदारपुरा से जीते अशोक गहलोत

राजस्थान में कांग्रेस की हार हो गई है लेकिन अशोक गहलोत अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे. सरदारपुरा से एक बार फिर उन्होंने जीत हासिल की है. गहलोत ने बीजेपी के महेंद्र राठौड़ को 26396 वोटों से हराया है.

Rajasthan Election Result Live: अशोक गहलोत ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. प्रदेश में बीजेपी ने 100 से ज्यादा सीट जीतकर बंपर जीत हासिल की है.

Rajasthan Election Result Live: जनता ने पीएम मोदी पर भरोसा जताया- गजेंद्र सिंह शेखावत

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान में बीजेपी की जीत पर कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि बीजेपी भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. अब जब तीन राज्यों के ऐतिहासिक नतीजे आ गए हैं तो जनता ने पीएम मोदी पर अपना भरोसा जताया है.

Rajasthan Election Result Live: कांग्रेस की हार पर क्या बोले प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा

कांग्रेस की हार पर राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि जनता ने जो आदेश दिया है हम उसे स्वीकार करते हैं. मैं आशा करता हूं कि हमने जो काम किए हैं बीजेपी उन कामों को जारी रखेगी. हम उनको (भाजपा) मुबारकबाद देते हैं.

Rajasthan Election Result Live: देवली उनियारा से विजय सिंह बैंसला हारे

टोंक जिले की देवली उनियारा विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया है. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चंद्र मीणा ने बीजेपी के प्रत्याशी विजय सिंह बैंसला को 19952 मतों से हराया है.

Rajasthan Election Result Live: अशोक चांदना ने लगाई जीत की हैट्रिक

गहलोत सरकार में मंत्री रहे अशोक चांदना ने लगाई हैट्रिक, 45 हजार मतो से जीतें. कांग्रेस ने उन्हें हिंडौली से प्रत्याशी बनाया था.

Rajasthan Election Result Live: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया

राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सीपी जोशी ने बीजेपी की जीत पर कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने राजस्थान का चुनाव लड़ा. हम प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन राजस्थान की जनता का आभार व्यक्त करते हैं. राजस्थान में पूर्ण बहुमत की सरकार बनना तय था. राजस्थान अब तेजी से आगे बढ़ेगा. जेपी नड्डा के कुशल नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हैं. सभी केंद्रीय नेतृत्व का अभिनंदन करते हैं. आने वाले समय में राजस्थान की 25 में से 25 लोकसभा सीटें भाजपा जीतेगी."

Rajasthan Election Result Live: जयपुर की 19 सीटों पर कौन हारा, कौन जीता

जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों के परिणाम


दूदू से भाजपा के प्रेमचन्द बैरवा विजयी


विद्याधर नगर से भाजपा की दीया कुमारी विजयी


झोटवाड़ा से भाजपा के राज्यवर्धन राठौड़ विजयी


सिविल लाइन से भाजपा के गोपाल शर्मा विजयी


हवामहल से भाजपा के बाल मुकुंदाचार्य विजयी


सांगानेर से भाजपा के भजनलाल शर्मा विजयी


मालवीय नगर से भाजपा के कालीचरण विजयी


चाकसू से भाजपा के रामावतार बैरवा विजयी


बगरू से भाजपा के कैलाश वर्मा विजयी


विराट नगर से भाजपा के कुलदीप धनकड़ विजयी


जमवारामगढ़ से भाजपा के महेंद्रपाल मीणा विजयी


कोठपुटली से भाजपा के हंसराज पटेल गुर्जर विजयो


आदर्श नगर से कांग्रेस के रफीक खान विजयी


आमेर से कांग्रेस के प्रशांत शर्मा विजयी


चौमू से कांग्रेस की शिखा मील बराला विजयी


किशनपोल से कांग्रेस के अमीन कागजी विजयी


बस्सी से कांग्रेस के लक्ष्मण मीना विजयी


शाहपुरा से कांग्रेस के मनीष यादव विजयी


फुलेरा से कांग्रेस के विद्याधर चौधरी विजयी

Rajasthan Election Result Live: चूरू जिले में कौन जीता, कौन हारा?

चूरू जिला


तारानगर
तारानगर विधानसभा क्षेत्र से नरेंद्र बुडानिया 9727 वोट से जीते, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को हराया


चूरू
चूरू विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी हरलाल सहारण ने 6740 वोटो से कांग्रेस के रफीक मंडेलिया को हराया,


रतनगढ़
रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र पूसाराम गोदारा कांग्रेस ने भाजपा के अविनाश महर्षि को 29660 वोट से हराया,


सुजानगढ़
सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी भाजपा की संतोष मेघवाल को 2178 वोट से हराया,


सरदारशहर
सरदारशहर विधानसभा से कांग्रेस के अनिल शर्मा ने निर्दलीय राजकरण चौधरी को निर्दलीय राजकरण चौधरी को 21992 वोट से हराया, भाजपा के राजकुमार रिणवा तीसरे स्थान पर रहे.


सादुलपुर
सादुलपुर विधानसभा से बसपा के मनोज न्यायागली ने कांग्रेस के कृष्णा पूनिया को 3489 वोट से हराया, भाजपा की सुमित्रा पूनिया तीसरे स्थान पर रही.

Rajasthan Election Result Live: मुख्यमंत्री गहलोत के 6 में से 5 सलाहकार हारे

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सहालकार बाबूलाल नागर,संयम लोढा, राजकुमार शर्मा, दानिश अबरार और निरंजन आर्य अपनी सीट नहीं बचा पाए. सिर्फ रामकेश मीना ही जीतने में सफल रहे.

Rajasthan Election Result Live: सवाई माधोपुर से बीजेपी के किरोड़ी लाल मीणा जीते

सवाई माधोपुर


बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर किरोडी लाल मीणा 22341 मतों से जीते


खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल 14292 मतों से जीते


बामनवास से इंद्रा मीणा 7237 मतो से जीती


गंगापुर सिटी रामकेश मीणा  19268 मतों से जीते

Rajasthan Election Result Live: कांग्रेस की हार पर सीएम के ओएसडी का बड़ा खुलासा

राजस्थान में कांग्रेस की हार को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के OSD ने एबीपी न्यूज पर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि "मुझे पहले से ही हार का अंदेशा था. मैंने पाँच-छह महीने पहले ही सीएम अशोक गहलोत को अपनी रिपोर्ट दे दी थी कि हमारे मौजूदा विधायकों के खिलाफ एंटी इनकम्बैंसी है.

Rajasthan Election Result Live: उदयपुर से कांग्रेस के गौरव वल्लभ हारे

उदयपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के गौरव वल्लभ की हार हो गई है. यहां से बीजेपी के ताराचंद जैन ने जीत दर्ज की है.

Rajasthan Election Result Live: खींवसर से हनुमान बेनीवाल जीते, नागौर से ज्योति मिर्धा हारीं

खींवसर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रिमो हनुमान बेनीवाल ने जीत दर्ज कर ली है. वहीं नागौर से बीजेपी की ज्योति मिर्धा हार गई हैं. यहां से कांग्रेस के हरेंद्र मिर्धा ने जीत हासिल की है.

Rajasthan Election Result Live: मंगलवार को होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक

राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि जयपुर में मंगलवार को विधायक दल की बैठक होगी.

Rajasthan Election Result Live: बूंदी की तीनों सीटों पर कांग्रेस का कब्जा

बूंदी जिले की तीनों विधानसभाओं में कोंग्रेस की जीत


बूंदी सीट से कोंग्रेस के हरिमोहन शर्मा जीते


केशवरायपाटन सीट से सीएल प्रेमी चुनाव जीते

Rajasthan Election Result Live: मालपुरा से बीजेपी के कन्हैया लाल चौधरी जीते

मालपुरा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल चौधरी तीसरी बार चुनाव मैदान जीते, 16186 से जीते.

Rajasthan Election Result Live: कोटा में कौन जीता कौन हारा?

कोटा जिला
कोटा उत्तर कांग्रेस जीती
कोटा दक्षिण बीजेपी जीती
सांगोद बीजेपी जीती
लाडपुरा बीजेपी जीती
पीपल्दा कांग्रेस जीती
रामगंजमंडी बीजेपी जीती

Rajasthan Election Result Live: 5.30 बजे राज्यपाल को इस्तीफा सौंपेंगे अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साढ़े पांच बजे राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपेंगे. प्रदेश में बीजेपी सरकार बनाने की तरफ बढ़ रही है.

Rajasthan Election Result2023 Live: चुनाव आयोग के आंकड़ो में भारत आदिवासी पार्टी ने जीती एक सीट

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, भारत आदिवासी पार्टी 2 सीट पर आगे चल रही है. वहीं, एक सीट जीत चुकी है. 

Rajasthan Assembly Election Result 2023: टोंक सीट से सचिन पायलट 25000+ वोट से आगे

टोंक विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पायलट 25692 वोट से आगे चल रहे हैं. यह टोंक के 18वें राउंड की मतगणना है.

Rajasthan Election Result 2023: अशोक गहलोत पहुंचे वॉर रूम

रुझानों में कांग्रेस की मायूसी के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वॉर रूम पहुंचे हैं. 

Rajasthan Election Result Live: विद्याधर नगर सीट से बीजेपी प्रत्याशी दीया कुमारी भारी मतों से आगे 

विद्याधर नगर सीट पर 17वें राउंड की काउंटिंग के बाद आंकड़े सामने आ रहे हैं. बीजेपी सांसद और विद्दाधर नगर सीट से प्रत्याशी दीया कुमारी 56025 वोटों से आगे चल रही हैं. फिलहाल उन्होंने 1,30,231 पाकर बढ़त बनाई हुई है.

Rajasthan Election Result 2023: पचपदरा का 11वां राउंड

अरुण चौधरी-40456
मदन प्रजापत -41612
मदन प्रजापत -1156 वोटों से आगे

Rajasthan Election Result 2023: राजधानी जयपुर की 19 सीटों का 9 राउंड के बाद का हाल 

1 : आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र 
कांग्रेस : रफीक खान-49282   वोट से आगे 
भाजपा : रवि नैय्यर 
9 राउंड के बाद का हाल 


2 : आमेर विधानसभा क्षेत्र 
भाजपा  : डॉ सतीश पूनियां -1680  वोट से आगे 
कांग्रेस: प्रशांत शर्मा 
11 राउंड के बाद का हाल 


3 : बगरू विधानसभा क्षेत्र 
भाजपा : कैलाश वर्मा : 29714 वोट से आगे
कांग्रेस : गंगा देवी 
10 राउंड के बाद का हाल 


4 : बस्सी विधानसभा क्षेत्र 
कांग्रेस : लक्ष्मण मीणा-4932 वोट से आगे 
भाजपा : सीएम मीणा
13 राउंड के बाद का हाल 
 
5 : चौमूं विधानसभा क्षेत्र
भाजपा  : राम लाल शर्मा 
कांग्रेस : सीखा मिल बराला-5708 वोट से आगे  
आरएलपी : छुट्ट्न यादव 
11  राउंड के बाद का हाल 


6 : चाकसू विधानसभा क्षेत्र 
कांग्रेस : वेद प्रकाश सोलंकी 
भाजपा : रामावतार बैरवा 22984 वोट से आगे 
9 राउंड के बाद का हाल 


7 : सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र 
कांग्रेस : प्रताप सिंह खाचारियावास- 
भाजपा : गोपाल शर्मा-4625    वोट से आगे 
13 राउंड के बाद का हाल 


8 : दूदू विधानसभा क्षेत्र
कांग्रेस : बाबू लाल नागर 
भाजपा : डॉ. प्रेमचंद बैरवा-24459  वोट से आगे 
10  राउंड के बाद का हाल 


9 : फुलेरा विधानसभा क्षेत्र 
कांग्रेस : विद्याधर चौधरी -14351   वोट से आगे 
भाजपा : निर्मल कुमावत
13  राउंड के बाद का हाल


10 : जमवारागढ़ विधानसभा क्षेत्र 
कांग्रेस : गोपाल मीणा 
भाजपा : महेंद्र पाल मीणा-24833   वोट से आगे 
13   राउंड के बाद का हाल 


11 : हवामहल विधानसभा क्षेत्र 
कांग्रेस : आरआर तिवाड़ी- 11769 वोट से आगे 
भाजपा : बालमुकुंद आचार्या 
11   राउंड के बाद का हाल 


12 : झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र 
कांग्रेस : अभिषेक चौधरी-653  वोट से आगे 
भाजपा : राज्यवर्धन सिंह राठौड़ 
18  राउंड के बाद का हाल 


13  : किशनपोल विधानसभा क्षेत्र 
कांग्रेस : अमीन कागजी-10981  वोट से आगे 
भाजपा : चंद्र मोहन बटवाड़ा
8   राउंड के बाद का हाल 


14 : कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र 
कांग्रेस: राजेंद्र यादव -167   वोट से आगे 
भाजपा : हंसराज पटेल
11   राउंड के बाद का हाल 


15 : विराटनगर विधानसभा क्षेत्र 
कांग्रेस : इंद्राज गुर्जर 
भाजपा : कुलदीप धनखड़ -14490   वोट से आगे 
12   राउंड के बाद का हाल 


16  :  शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र
कांग्रेस : मनीष यादव-39924    वोट से आगे 
भाजपा : उपेन यादव 
9  राउंड के बाद का हाल 


17 : सांगानेर विधानसभा क्षेत्र 
कांग्रेस : पुष्पेंद्र भारद्वाज 
भाजपा : भजनलाल शर्मा-14290  वोट से आगे 
11   राउंड के बाद का हाल 


18 : मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र
कांग्रेस : डॉ अर्चना शर्मा
भाजपा : कालीचरण सराफ-17687  वोट से आगे 
15   राउंड के बाद का हाल 


19  : विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र 
कांग्रेस : सीता राम अग्रवाल 
भाजपा : दिया कुमारी-42594   वोट से आगे

Rajasthan Election Result 2023: लाल डायरी वाले राजेंद्र गुढ़ा उदयपुरवाटी से पीछे

उदयपुरवाटी विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी शुभकरण चौधरी 9000+ वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, कांग्रेस से बर्खास्त हुए नेता और अब शिवसेना से प्रत्याशी राजेंद्र गुढ़ा दूसरे नंबर पर हैं. 

Rajasthan Election Result 2023: कांग्रेस पर्यवेक्षक पहुंचे सीएम गहलोत से मिलने

मतगणना से एक दिन पहले कांग्रेस ने चुनावी राज्यों में पर्यवेक्षकों की तैनाती की थी. अब पर्यवेक्षक भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और मुकुल वासनिक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने पहुंचे हैं.

Rajasthan Election Result 2023: विधनासभा चुनाव परिणाम के बीच लोकसभा को लेकर BJP का बड़ा दावा

प्रह्लाद जोशी का दावा है कि इस बार लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी राजस्थान में कम से कम 25 लोकसभा सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कि हम राजस्थान में 2013 वाली स्थिति के बारे में सोच रहे थे. राजनैतिक दल होने के नाते थोड़ा बहुत वैचारिक मतभेद होता ही है लेकिन ठीक है, सब साथ में बैठे हैं.

Rajasthan Election Result 2023: भीलवाड़ा जिले की सात सीटों में से 6 पर BJP आगे, एक पर निर्दलीय ने बनाई बढ़त

1.भीलवाड़ा विधानसभा
राउंड 7
अशोक कोठारी (निर्दलीय) - 4767  से आगे 


2. आसींद विधानसभा
राउंड 7
जब्बर सिंह सांखला (भाजपा) - 4642  से आगे 


3. जहाजपुर विधानसभा
राउंड 9
गोपीचंद मीणा (भाजपा) - 9468 आगे


4. शाहपुरा विधानसभा
राउंड 6
लाला राम बैरवा (भाजपा) - 25835  से आगे


5. सहाड़ा विधानसभा
राउंड 6
लादू लाल पितलिया (भाजपा) - 17895 आगे


6. मांडलगढ़ विधानसभा
राउंड 4
गोपाल खंडेलवाल (भाजपा) - 8864 आगे 


7. मांडल विधानसभा
राउंड 6
उदय लाल भड़ाना (भाजपा) - 10033  से आगे


 

Rajasthan Election Result Live: प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के गृह विधानसभा में BJP को झटका!

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के गृह विधानसभा में बीजेपी को 10 राउंड में 10 हजार वोट भी नहीं मिले. बीजेपी से बागी हुए चंद्रभान सिंह आक्या 50 हजार तक पहुंचने वाले हैं. 
निर्दलीय चंद्रभान सिंह आक्या : 47508
कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह जादावत : 43194
भाजपा के नरपत सिंह राजवी : 9192 वोट मिले.

Rajasthan Election Result Live: जयपुर में बीजेपी कार्यालय के बाहर जश्न शुरू

चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार राजस्थान में बीजेपी 102 सीटों से आगे चल रही है. इसके मद्देनजर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर जश्न मनाना शुरू कर दिया है.





Rajasthan Election Result Live: चुनाव आयोग के रुझान में बसपा को मिल रहीं 3 सीटें

चुनाव आयोग ने अब तक 196 सीटों मतगणना का डाटा जारी किया है, जिसमें मायावती की बहुजन समाज पार्टी को 3 सीटें, भारत आदिवासी पार्टी को 2 और सीपीआई (एम) को एक सीट की बढ़त मिली है. वहीं, अन्य दल आठ सीट पर आगे दिख रहे हैं. वहीं, बड़ी खबर यह है कि 196 में से बीजेपी के पास 102 सीटों की बढ़त है और कांग्रेस 77 सीटों पर आगे दिख रही है.

Rajasthan Election Result 2023: उदयपुर ग्रामीण से बीजेपी के फूल सिंह मीणा आगे

उदयपुर ग्रामीण विधानसभा में बीजेपी के फूल सिंह मीणा की लीड. 5904 वोट से चल रहे आगे.

Rajasthan Election Result 2023: खींवसर से हनुमान बेनीवाल पीछे

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना जारी है. रुझानों में सामने आया है कि आरएलपी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल पीछे चल रहे हैं.

Rajasthan Election Result 2023: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर 3085 वोटों से आगे

मुरैना जिला की दिमनी विधानसभा सीट राउंड 3-
BJP --11937
BSP --8852
Congress --3169


BJP 3085 वोट से आगे

Rajasthan Election Result 2023 Live: बांसवाड़ा जिले की सीटों के रुझान

बांसवाड़ा के बागीदौरा विधानसभा अपडेट. महेंद्रजीत सिंह मालविया कांग्रेस पार्टी से 6566 वोट से आगे.  कृष्णा कटारा भारतीय जनता पार्टी से, जय कृष्ण पटेल बाप पार्टी से आगे.

Rajasthan Election Result 2023 Live: 'जादूगर का जादू खत्म', गजेंद्र सिंह शेखावत का दावा

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी बहुमत से जीतेगी. अब जादूगर का जादू खत्म हो गया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि राजस्थान की जनता को कई तरह के झांसें दिए गए थे लेकिन राजस्थान की जनता स्वभिमानी है. वो झूठे वादों में नहीं आती. इतना ही नहीं, गजेंद्र सिंह शेखावत ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी की ही सरकार बनेगी.

Rajasthan Election Result 2023 Live: चौथे राउंड में भी सचिन पायलट ने बनाई बढ़त

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में मतगणना के चौथे राउंड में भी सचिन पायलट आगे चल रहे हैं. टोंक विधायक ने 2822 वोटों से बढ़त बनाई हुई है.

Rajasthan Election Result 2023: सीएम गहलोत से मिलने पहुंचे सुखजिंदर सिंह रंधावा

राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम 2023 के रुझानों के बीच कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने पहुंचे हैं. 

Rajasthan Election Result 2023: 'बीजेपी का स्कोर होगा 3-0', जयवीर शेरगिल का दावा

जयवीर शेरगिल ने दावा किया है कि बीजेपी के लिए ये 'बल्ले-बल्ले' होने वाली है. बीजेपी नेता का कहना है, 'बीजेपी का स्कोर 3-0 होने वाला है.' बता दें, शुरुआती रुझानों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी को बढ़त मिल रही है.

Rajasthan Election 2023: झालावाड़ में तीसरे राउंड की काउंटिंग में BJP आगे

बीजेपी से गोविंद रानीपुरिया 1388 वोटों से आगे. कांग्रेस प्रत्याशी नेमीचंद मीणा भी आगे चल रहे हैं. 

Rajasthan Election 2023: अशोक गहलोत के मंत्री शांति धारीवाल 4 हजार वोटों से पीछे

कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र में तीन राउंड में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल 4420 वोटो से पीछे चल रहे हैं. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल ने बढ़त बनाई हुई है.

Rajasthan Election 2023: 199 सीटों के रुझान में बीजेपी 125 सीट पर आगे

राजस्थान में बीजेपी 125 सीट पर आगे चल रही है तो वहीं कांग्रेस की 62 सीटों पर बढ़त है. इसके अलावा, अन्य 12 पर आगे है. 

Rajasthan Election Result 2023 Live: कांग्रेस-RJP कार्यकर्ता बिहार से मछली लेकर कार्यालय पहुंचे

कांग्रेस ऑफिस पर कांग्रेस और आरजेडी के कार्यकर्ता मछली लेकर पहुंचे हैं. इनका कहना है बिहार से आए हैं, जलसा मछली लेकर, ये बहुत शुभ होता है. परिणाम हमारे पक्ष में ही आएंगे.

Rajasthan Election Result 2023: दूसरे राउंड में सचिन पायलट आगे

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे राउंड की मतगणना में टोंक से सचिन पायलट फिर आगे हो गए हैं. पहले राउंड में बीजेपी प्रत्याशी की बढ़त दिख रही थी.

Rajasthan Election Result 2023: जयपुर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने किया लाल डायरी का जिक्र

राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सीपी जोशी ने चुनाव परिणाम की मतगणना के बीच कांग्रेस की लाल डायरी का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने नरेंद्र मोदी पर विश्वास किया है. वहीं, राजस्थान में कांग्रेस का हारना लाल डायरी का प्रभाव है. 

Rajasthan Election Result Live: चुनाव आयोग के रुझान में बीजेपी ने बनाई बढ़त

चुनाव आयोग के शुरुआती रुझान में बीजेपी ने 27 सीटों पर बढ़त बनाई है. कांग्रेस 18 सीटों पर आगे है. वहीं, भारत आदिवासी पार्टी (BHRTADVSIP), बसपा (BSP) और रालोद (RLD) को एक एक सीट पर बढ़त मिली है.

Rajasthan Election Result 2023: बूंदी विधानसभा सीट से हरिमोहन शर्मा 18 वोटों से आगे

राजस्थान विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में बूंदी विधानसभा सीट से हरिमोहन शर्मा 18 वोटों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के सीएल प्रेमी 1000 वोटों से आगे हैं और हिंडोली से अशोक चांदना 5841 से बढ़त बनाए हैं.

Rajasthan Election Result 2023: वसुंधरा राजे 5000 वोटों से आगे

राजस्थान की झालरापाटन सीट से बीजेपी की फायरब्रांड नेता वसुंधरा राजे 5 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. 

Rajasthan Election Result 2023: सीकर में मतगणना के साथ ही प्रत्याशियों की बढ़ी धड़कनें

सीकर में बैलट पेपर की मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश मोदी आगे. जिले की आठ विधानसभा सीटों पर जारी मतगणना.

Rajasthan Election Result 2023: 199 सीटों के रुझान आए सामने, बीजेपी के लिए गुड न्यूज

199 सीटों के शुरुआती रुझान में बीजेपी ने 101 का आंकड़ा टच कर लिया है. वहीं, कांग्रेस 80 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा, अन्य को 18 सीटें मिलती दिख रही हैं. 

Rajasthan Election Result 2023 Live: सिविल लाइंस से प्रताप सिंह खाचरियावास आगे

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बढ़त बनाई हुई है. सिविल लाइंस सीट से कांग्रेस आगे बनी हुई है.

Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान की 199 में से 142 सीटों के रुझान सामने

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के शुरुआती रुझानों में तस्वीर साफ होती दिख रही है. 142 सीटों में से बीजेपी ने 76 पर बढ़त बनाई हुई है. वहीं, कांग्रेस 61 सीटों पर आगे है. 

Rajasthan Election Result 2023: बांसवाड़ा से कांग्रेस के अर्जुन सिंह बामनिया आगे

राजस्थान की बांसवाड़ा सीट से कांग्रेस के अर्जुन सिंह बामनिया ने बढ़त बनाई हुई है. वहीं, भीलवाड़ा से बीजेपी के विट्ठल शंकर अवस्थी ने बढ़त बनाई हुई है. 

Rajasthan Election 2023: अजमेर दक्षिण से बीजेपी की अनीता भदेल ने बनाई बढ़त

59 सीटों के शुरुआती रुझान में 28 पर कांग्रेस आगे, 31 पर बीजेपी. इसमें अजमेर दक्षिण से बीजेपी की अनीता भदेल आगे चल रही हैं. वहीं, अलवर ग्रामीण से बीजेपी के जयराम जाटव ने बढ़त बनाई हुई है. अंता सीट से कांग्रेस के प्रमोद जैन आगे चल रहे हैं. 

Rajasthan Election 2023: शुरुआती रुझानों में जोधपुर से बीजेपी आगे

जोधपुर पोस्टल बैलेट और होम वोटर की गिनती जारी-
जोधपुर शहर बीजेपी आगे
जोधपुर सरदारपुरा कांग्रेस आगे
जोधपुर सूरसागर बीजेपी आगे
लुणी  बीजेपी आगे
बिलाड़ा से बीजेपी आगे
भोपालगढ़ से कांग्रेस आगे
शेरगढ़ से बीजेपी आगे
फलोदी से बीजेपी आगे
लोहावट से बीजेपी आगे
ओसियां से कांग्रेस आगे

Rajasthan Election 2023: झुंझुनूं से निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र भाम्बू आगे

झुंझुनू की सात विधानसभा सीटों की मतगणना जारी. डाक मत पत्रों की गिनती में शुरुआती रूझान-
झुंझुनूं से निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र भाम्बू आगे
मंडावा से कांग्रेस की रीटा चौधरी आगे
नवलगढ से भाजपा के विक्रम सिंह जाखल आगे
उदयपुरवाटी से भाजपा के शुभकरण चौधरी आगे
पिलानी से कांगेस के पितराम काला आगे
सुरजगढ़ से कांग्रेस के श्रवण चौधरी आगे
खेतड़ी से भाजपा के धर्मपाल गुर्जर आगे

Rajasthan Election 2023: खींवसर से RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल आगे

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के शुरुआती रुझानों में खींवसर सीट से RLP प्रमुख और सांसद हनुमान बेनीवाल ने बढ़त बनाई हुई है. 

Rajasthan Election 2023 Live: 117 सीटों के रुझान आए सामने, बीजेपी की बढ़त

राजस्थान विधानसभा चुनवा 2023 के शुरुआती रुझानों में बीजेपी 53 सीटों से बढ़त बनाती दिख रही है. वहीं, कांग्रेस 50 सीटों पर आगे है और अन्यदज 14 सीटों पर आगे.

Rajasthan Election Result 2023 Live: टोंक से पायलट और झालरापाटन से राजे ने बनाई बढ़त

टोंक - सचिन पायलट (CONG) - आगे
झालरापाटन - वसुंधरा राजे (BJP) - आगे
झोटवाड़ा - राज्यवर्धन राठौड़ (BJP) - आगे

Rajasthan Election Result 2023 Live: राजस्थान की 99 सीटों के शुरुआती रुझान, बीजेपी-कांग्रेस में टक्कर

राजस्थान की 93 सीटों के रुझान में बीजेपी ने 50 सीटों पर बढ़त बनाई है. वहीं, कांग्रेस 44 सीटों पर आगे है. अन्य 5 सीटों पर आगे दिख रही है.

Rajasthan Election Result 2023: सरदारपुरा से अशोक गहलोत आगे

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 परिणाम की मतगणना जारी है. शुरुआती रुझान में सरदारपुरा सीट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आगे चल रहे हैं.  

Rajasthan Election 2023 Result: राजस्थान में ये स्टार चेहरे चल रहे हैं आगे

झालरापाटन- वसुंधरा राजे
टोंक- सचिन पायलट
झोटवाड़ा- राज्यवर्धन राठौड़
लक्ष्मणगढ़- गोविन्द डोटासरा

Rajasthan Election Result 2023: 90 सीटों में से अन्य दलों की बढ़त 7 पर

90 सीटों के शुरुआती रुझानों में बीजेपी 46 और कांग्रेस 37 सीटों से आगे चल रही है. वहीं, अन्य 7 सीटों पर आगे है.

Rajasthan Election Result 2023: झालरापाटन से वसुंधरा राजे आगे

शुरुआती रुझानों में झालरापाटन से वसुंधरा राजे ने बढ़त बनाई हुई है. कुछ ही समय में तस्वीर साफ होती नजर आएगी. 

Rajasthan Election Result 2023: बीजेपी 45, कांग्रेस 39 सीटों पर आगे

85 सीटों पर शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने 45 सीटों पर बढ़त बनाई है, वहीं कांग्रेस 39 सीटों पर आगे दिख रही है.

Rajasthan Election Result 2023: 54 सीटों में बीजेपी 30 पर आगे

शुरुआती रुझान में राजस्थान बीजेपी 30 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, 24 पर कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है.

Rajasthan Election 2023 Live: शुरुआती रुझानों में बीजेपी-कांग्रेस लगभग बराबर

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के शुरुआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर. आंकड़े बराबरी के चल रहे हैं.

Rajasthan Election 2023: शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के पहले रुझान में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. 

Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान चुनाव की काउंटिंग की शुरुआत

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतगणना शुरू हो गई है. सुबह 9.00 बजे तक पहला रुझान आ जाएगा. इसी को साथ राज्य की 199 सीटों पर सभी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला भी जल्द ही होगा.

Rajasthan Election Result 2023: कांग्रेस ने राजस्थान में तैनात किए पर्यवेक्षक

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम जारी होने से पहले कांग्रेस ने बड़ा कदम उठाया है. पार्टी ने चार राज्यों में पर्यवेक्षकों की तैनाती की है, जिनमें चार नाम शामिल हैं. लिस्ट में चार लोगों के नाम शामिल हैं-
भूपेंद्र सिंह हुड्डा
मधुसूदन मिस्त्री
मुकुल वास्निक
शकील अहमद खान

Rajasthan Election Result 2023 Live: डूंगरपुर विधानसभा चुनाव की मतगणना कुछ देर में

एसबीपी कॉलेज में 8.00 बजे से मतगणना शुरू होगी. डूंगरपुर की चार विधानसभा सीट के 35 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 3 दिसंबर को हो जाएगा. मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा सीट पर 16 टेबल लगाई गई हैं. 12 टेबल पर ईवीएम से और 4 टेबल पर पोस्टल बैलेट से मतगणना की जाएगी. वहीं, डूंगरपुर और चौरासी सीट पर 21 राउंड में मतगणना होगी. सागवाड़ा में 22 और आसपुर में 23 राउंड होंगे. मतगणना को लेकर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी.

Rajasthan Election Result 2023: भरतपुर जिले में डाक मत पत्र सौनिकों के इनसे अलग हैं

भरतपुर जिले की सात विधानसभा में डाकमत इस प्रकार हैं-


कामा - 1138
नगर -2130
डीग - कुम्हेर - 3339
भरतपुर - 3279
नदबई -4110
वैर -3228
बयाना -2272

Rajasthan Election Result Live: कांग्रेस ने उम्मीदवारों को जयपुर बुलाया

राजस्थान विधनासभा चुनाव की मतगणना से पहले कांग्रेस आलाकमान ने उम्मीदवारों को जयपुर पहुंचने के लिए कहा है. सोमवार की दोपहर को विधायक दल की बैठक होगी. 

Rajasthan Election Result 2023 Live: बारां जिले की 8 सीटों पर मतगणना कुछ देर में

बारां जिले की चार विधानसभा सीटों पर मतगणना 8.00 बजे से शुरू होगी. राजकीय महाविद्यालय में मतगणना होगी. 21-21 राउंड में किशनगंज ओर अंता विधानसभा पर काउंटिंग पूरी की जाएगी. वहीं, बारां विधानसभा की मतगणना 24 राउंड में होगी. छबड़ा विधानसभा की 22 राउंड में मतगणना होगी. मतगणना के लिए 48 टेबल लगाई हैं. 38 प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला होगा.

Rajasthan Election Result 2023: बीडी कल्ला ने किया जीत का दावा

राजस्थान में कांग्रेस नेता बीडी कल्ला ने बड़ा दावा किया है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की योजनाओं की वजह से कांग्रेस फिर से सरकार में आएगी. उनका दावा है कि प्रदेश में हो रहे विकास को देखते हुए जनता कांग्रेस को जिताने वाली है.

Rajasthan Election Result: गोविंद सिंह डोटासरा का दावा- रिपीट होगी गहलोत सरकार

राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष का दावा है कि गोविंद सिंह डोटासरा ने चुनाव परिणाम से पहले ये दावा किया है कि अबकी बार राजस्थान में सरकार रिपीट कर रही है. पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बन रही है. 

Rajasthan Election Result 2023 Live: कांग्रेस उम्मीदवार कर रहे हनुमान चालीसा का पाठ

झोटवाड़ा सीट से राज्यवर्धन सिंह राठौर के सामने कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक चौधरी मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ कर रहे हैं.

Rajasthan Election Counting 2023: सतीश पूनियां का दावा- BJP लाएगी बंपर सीटें

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम रविवार 3 दिसंबर को जारी हो जाएंगे. इससे पहले सतीश पूनियां ने दावा किया है कि राज्य में बीजेपी 125 सीटों से ज्यादा जीतेगी. 

Rajasthan Election Result 2023: बूंदी की तीनों विधानसभा पर शुरू होने वाली है मतगणना

बूंदी की तीनों विधानसभा की सुबह 8.00 बजे से मतगणना शुरू होगी. सबसे पहले डाक मत पत्रों की गणना की जाएगी. डाक पत्रों की पांच टेबल होंगी, जिन पर काउंटिंग की जाएगी. वहीं, 11 टेबल पर होगी ईवीएम से गणना की जाएगी. 9 बजे पहला रुझान आ जाएगा. इसके अलावा, बूंदी विधानसभा की 29 राउंड की मतगणना होगी. हिंडोली विधानसभा के 26 राउंड होंगे. केशवरायपाटन विधानसभा के 27 राउंड होंगे.

Rajasthan Election Result 2023: टोंक जिले की चारों विधानसभा सीटों पर मतगणना

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना रविवार 3 दिसंबर सुबह 8.00 बजे से शुरू हो रही है. टोंक विधानसभा सीट पर 20 राउंड में काउंटिंग होगी. मालपुरा और निवाई विधानसभा सीटों पर 22 राउंड में मतगणना की जाएगी. वहीं, देवली उनियारा विधानसभा सीट पर 24 राउंड में मतगणना होगी.

200 में से 199 सीट के लिए मतदान 25 नवंबर को हुआ

जयपुर, जोधपुर एवं नागौर में दो-दो केंद्रों पर और शेष 30 जिलों में एक-एक केंद्र पर मतों की गिनती की जाएगी. सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस आयुक्त एवं पुलिस अधीक्षकों को मतगणना केंद्र में सुरक्षा मापदंडों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.


मतगणना का दिन शुष्क दिवस घोषित किया गया है.


राज्य की 200 में से 199 सीट के लिए मतदान 25 नवंबर को हुआ था. करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया. इन 199 सीट पर 1862 उम्मीदवार मैदान में हैं.

राजस्थान में कांग्रेस को ‘रिवाज’ बदलने की उम्मीद

राजस्थान में विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना रविवार को होगी. सत्तारूढ़ कांग्रेस को उम्मीद है कि राज्‍य में हर चुनाव में सरकार बदलने का ‘रिवाज’ बदलेगा और मतदाता उसे फिर से सरकार बनाने का मौका देंगे. कांग्रेस की इस उम्मीद का बड़ा आधार अशोक गहलोत सरकार का कामकाज और जनकल्याणकारी योजनाएं हैं.

बैकग्राउंड

Rajasthan Assembly Election Result 2023 Highlights: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना की तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के 199 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 33 जिला मुख्यालयों के 36 केन्द्रों पर 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी. मतगणना के लिए 1121 एआरओ की ड्यूटी लगाई गई है. जयपुर, जोधपुर एवं नागौर में दो-दो केंद्रों पर और शेष 30 निर्वाचन जिलों में एक-एक केंद्र पर वोटों की गिनती की जाएगी. मतगणना की सभी तैयारियां की जा चुकी हैं. सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस आयुक्त एवं पुलिस अधीक्षकों को मतगणना केन्द्र में सुरक्षा मापदण्डों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गये हैं. मतगणना का दिन ड्राई डे घोषित किया गया है.


गुप्ता ने बताया कि मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. केवल अधिकृत पास-धारक व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे. मतगणना सेंटर पर प्रत्येक विधानसभा के लिए पृथक-पृथक मतगणना हॉल बनाए गये है, जहां आयोग के निर्देशानुसार टेबलों की व्यवस्था पोस्टल बैलेट एवं ईवीएम की मतगणना के लिए की गई है.


ईवीएम की मतगणना टेबल पर काउंटिंग सुपरवाईजर, काउंटिंग असिस्टेंट, काउंटिंग स्टाफ तथा एक माइक्रो ऑब्जर्वर रहेगा. इसी प्रकार, पोस्टल बैलेट की गणना टेबल पर एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी, एक काउंटिंग सुपरवाईजर, दो काउंटिंग असिस्टेंट तथा एक माइक्रो ऑब्जर्वर रहेगा. माइक्रो ऑब्जर्वर केन्द्र सरकार के विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी होंगे. प्रदेश में गणना के लिये 2552 टेबल लगाए गए हैं. ईवीएम मतगणना के लिए कुल 4180 राउंड होंगे. सबसे अधिक 34 राउंड शिव विधानसभा क्षेत्र में और सबसे कम 14 राउंड अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में होंगे. 


मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 की मतगणना के लिए मतगणना केंद्रों पर माकूल व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं. राज्य में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस व मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी में माना जा रहा है. राजनीतिक गलियारों में इस चुनाव को राज (सरकार) और 'रिवाज' बदलने की लड़ाई के रूप में देखा जा रहा है. बीते कुछ दशकों में, परंपरागत रूप से राज्य में हर विधानसभा चुनाव में राज यानी सरकार बदल जाती है. एक बार कांग्रेस एक बार बीजेपी. बीजेपी को बाकी बातों के अलावा इस 'रिवाज' से बड़ी उम्मीद है जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस उम्मीद कर रही है कि इस बार यह 'रिवाज' बदलेगा और दोबारा उसकी सरकार बनेगी.


30 नवंबर को आए चुनाव बाद के पूर्वानुमानों के बाद सत्तारूढ़ कांग्रेस व मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी, दोनों को सरकार बनाने की उम्मीद है. जहां अधिकांश एग्जिट पोल ने राज्य में बीजेपी को बढ़त मिलने की भविष्यवाणी की है, तीन एग्जिट पोल ने कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी की है.


आज मतगणना से यह स्पष्ट हो जाएगा कि मतदाताओं ने अशोक गहलोत सरकार के कामकाज, उसकी चर्चित लोककल्याणकारी योजनाओं तथा सात गारंटी के वादे पर भरोसा जताया या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'जादू' और बीजेपी के हिंदुत्व के एजेंडे ने उन्हें प्रभावित किया.


मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि केन्द्रीय पुलिस बलों की 40 कंपनियां ईवीएम की सुरक्षा के लिए और आरएसी की 36 कंपनियां मतगणना केंद्रों पर तैनात रहेंगी. आरएएसी की 99 कम्पनियां विभिन्न जिलों में कानून-व्यवस्था के मद्देनजर तैनात की जाएंगी.


राज्य में 200 में से 199 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था जहां 75.45 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. साल 2018 के गत व‍िधानसभा चुनाव में 74.71 प्रत‍िशत मतदान हुआ था, इस बार मतदान 0.73 प्रतिशत बढ़ा. राज्‍य की करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के निधन के कारण चुनाव स्थगित किया गया है.


जहां तक चुनावी समर में उतरे प्रमुख नेताओं की बात है तो सत्तारूढ़ कांग्रेस की ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, मंत्री शांति धारीवाल, बीडी कल्ला, भंवर सिंह भाटी, सालेह मोहम्मद, ममता भूपेश, प्रताप सिंह खाचरियावास, राजेंद्र यादव, शकुंतला रावत, उदय लाल आंजना, महेंद्रजीत सिंह मालवीय तथा अशोक चांदना व पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट शामिल हैं.


वहीं बीजेपी के प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया तथा सांसद दीया कुमारी, राज्यवर्धन राठौड़, बाबा बालकनाथ व किरोड़ी लाल मीणा मैदान हैं.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election Result 2023: 'चाहे जोड़-तोड़ ही करनी पड़े', चुनाव रिजल्ट से पहले मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने किया जीत का दावा


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.