Loesh Sharma Reaction on Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे अब साफ होते जा रहे हैं और रुझानों में बीजेपी ने कांग्रेस को पछाड़ दिया है. इसी के साथ कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं में मायूसी दिख रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी कहे जाने वाले ओएसडी लोकेश शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'जहां पुराने पत्ते नहीं झड़ते... वहां वसंत नहीं आता'


लोकेश शर्मा के इस बयान ने राजनीति में खलबली मचा दी है. तात्पर्य निकाला जा रहा है कि अब ओएसडी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पुराने और बुजुर्ग लगने लगे हैं. ऐसे में उन्होंने कहा कि पुराने पत्तों का झड़ना जरूरी है. 


कांग्रेस ने नहीं दिया था लोकेश शर्मा को टिकट
गौरतलब है कि चुनाव से पहले एक बड़ी खबर यह आ रही थी कि लोकेश शर्मा ने खुद के लिए कांग्रेस से टिकट मांगा था. उन्होंने बीकानेर से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया. सीएम के ओएसडी इस बात से भी जरा नाराज नजर आ रहे थे. वहीं, ओएसडी शर्मा चुनाव से पहले सचिन पायलट से मिलने पहुंचे थे. हालांकि, उनका कहना था कि यह मुलाकात पार्टी की चुनावी रणनीति और टिकट बंटवारे को लेकर हुई थी, कोई पर्सनल एजेंडा नहीं था. इतना ही नहीं, लोकेश शर्मा ने सचिन पायलट से मुलाकात के बाद यह भी कहा था कि पार्टी को युवा पीढ़ी की जरूरत है. 


इसके अलावा, राजस्थान में लाल डायरी से चर्चा में आए राजेंद्र गुढ़ा, जिन्हें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्रिमण्डल से बर्खास्त कर दिया था. 


राजेंद्र गुढ़ा ने भी कांग्रेस के खिलाफ लड़ा चुनाव
इसके अलावा, राजस्थान में लाल डायरी से चर्चा में आए राजेंद्र गुढ़ा, जिन्हें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्रिमण्डल से बर्खास्त कर दिया था. अब वह कांग्रेस के खिलाफ उदयपुरवाटी सीट से शिवसेना की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि, इस सीट पर बीजेपी की बढ़त है.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान में बीजेपी की जीत पर वसुंधरा राजे की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा