Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान में बीजेपी ने भारी बहुमत से जीत हासिल कर ली है. वहीं अब पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री के नाम का एलान होना बाकी है. वहीं प्रदेश की सियासी गलियों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया समेत कई नेताओं के नाम शामिल है. इस बीच राजधानी जयपुर के मोती डूंगरी वाले गणेश मंदिर के महंत ने वसुंधरा राजे को लेकर कहा है कि पुष्य नक्षत्र में पूजा का वसुंधरा को आशीर्वाद मिला है. गणेश मंदिर के महंत के इस बयान के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. 


महंत ने कहा कि पुष्य नक्षत्र में पूजा का वसुंधरा को आशीर्वाद मिला. मनोकामना दिवस में वसुंधरा को पूजा का फल मिला. इस नक्षत्र में 45 मिनट की पूजा होती है. वो थोड़ी देर बाद आईं और पूजा खत्म होने के बाद गईं. वो पहले भी कई बार यहां आ चुकी हैं.


इसी गणेश मंदिर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा भी पूजा कर चुके हैं. दूसरे दलों के भी नेता यहां आ चुके हैं. बता दें कि मोती डूंगरी के गणेश मंदिर जयपुर शहर के प्रचिलित मंदिरों में से एक है. कई बड़े नेता यहां दर्शन के लिए आते हैं.


बता दें कि राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे ने प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना के रूझानों में उनकी पार्टी की जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रविवार को कहा कि जनता ने कांग्रेस के कुशासन को नकार दिया है. राजे इस चुनाव में झालरापाटन सीट से जीत गई हैं.


बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलने के बीच राजे ने कहा, "राजस्थान की ये शानदार जीत हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्र 'सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास' की जीत है. उनकी दी हुई गारंटी की जीत है. यह जीत हमारे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति की जीत है और यह जीत हमारे (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा के कुशल नेतृत्व की जीत है."


पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "सबसे बड़ी बात यह जीत हमारी जनता जर्नादन की है. जिसने कांग्रेस के कुराज को नकारते हुए और भाजपा के सुराज को अपनाने का काम किया है. यह जीत 2024 में पीएम मोदी को फिर से देशवासियों की सेवा का अवसर देने की जीत है. राज्य की 200 में से 199 सीट पर मतदान 25 नवंबर को हुआ था. करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया है."


ये भी पढ़ें


Rajasthan Election Result 2023: वसुंधरा राजे के घर पर हलचल बढ़ी, 25 से ज्यादा विधायकों से की मुलाकात