Mahesh Joshi on Lokesh Sharma: राजस्थान के चुनावी नतीजे तीन दिसंबर को आ गए. बीजेपी ने प्रदेश में कांग्रेस को हरा कर प्रचंड बहुमत के साथ वापसी की है. राजस्थान में बीजेपी को 115 सीटें मिली है. वहीं कांग्रेस के खाते में 69 सीटें आई हैं. प्रदेश में कांग्रेस की करारी हार का गम अभी खत्म ही नहीं हुआ था कि अशोक गहलोत ने करीबी ओएसडी लोकेश शर्मा ने चुनाव हारने का ठीकरा गहलोत पर ही फोड़ा था. अब पूर्व सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा के आरोप पर कांग्रेस नेता महेश जोशी का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि पूर्व सीएम के ओएसडी निराशा और घबराहट के साथ ऐसा किया है.
दरअसल अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा के आरोप पर कांग्रेस नेता महेश जोशी का कहना है, ''कल जब गिनती शुरू हुई तो लोकेश शर्मा ने कोई बयान नहीं दिया. लेकिन जैसे ही नतीजे आए, उन्होंने ट्वीट कर बयान दिए.'' उन्होंने ऐसा जल्दबाजी में किया गया काम है. उन्होंने निराशा और घबराहट के साथ ऐसा किया है. उन्होंने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी. यह ठीक नहीं है कि कोई व्यक्ति सीएम का ओएसडी है और चुनाव भी लड़ता है. लोकेश शर्मा अगर चुनाव लड़ना चाहते तो चुनाव में उन्हें यह कहना चाहिए था कि वह राजनीति में आना चाहते हैं. जब उनसे सीएम का ओएसडी बनने के लिए कहा गया तो ओएसडी रहते हुए टिकट मांगना ठीक नहीं है...''
महेश जोशी ने साधा लोकेश शर्मा पर निशाना
कांग्रेस नेता महेश जोशी ने लोकेश शर्मा के आरोप का जवाब देते हुए कहा है कि पूर्व सीएम गहलोत के ओएसडी ने इच्छा भी जाहिर की थी कि वह चुनाव लड़ना चाहते हैं. इसपर जोशी ने कहा कि क्या यह बात कांग्रेस कार्यकर्ताओं के गले उतरता कि कोई व्यक्ति सीएम का ओएसडी भी बन जाए और चुनाव भी लड़ ले. उन्होंने कहा कि ओएसडी भी बना दो टिकट भी दे दो ये कांग्रेक के कार्यकर्ता अच्छा मानते. उन्होंने कहा कि अगर लोकेश शर्मा अगर टिकट की इच्छा थी तब उनको ये कहना चाहिए था कि मुझे राजनीति करना है टिकट चाहिए, जब अशोक गहलोत ने उनको ओएसडी बनाया. लोकेश शर्मा को पूर्व सीएम गहलोत से कहना चाहिए था कि अगर आप मुझे ओएसडी बना दीजिएगा तो मुझे टिकट मांग पाना मुश्किल होगा. जोशी ने कहा कि लोकेश शर्मा को कहना चाहिए था कि आप (अशोक गहलोत) मुझे ओएसडी नहीं बनाए. मैं बिना किसी पद के पार्टी की सेवा कर रहा हूं, आपकी सेवा कर रहा हूं. मुझे इसका फल उस रूप में दीजिएगा, जब मैं आपसे टिकट मांगू तब आप मुझे टिकट दे दीजिएगा.
क्या था लोकेश शर्मा का बयान
आपको बता दें कि पूर्व सीएम गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने दावा किया था कि वह पहले से जानते थे कांग्रेस चुनाव हार जाएगी और इसकी ठीकरा उन्होंने अशोक गहलोत पर ही फोड़ा था. बता दें, लोकेश शर्मा अशोक गहलोत के ओएसडी रहे और यहां के सेंट्रल वॉर रूम के को-ऑर्डिनेटर भी रहे हैं. अब लोकेश शर्मा केआरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि अगर वह चुनाव लड़ना चाहते थे तो पूर्व सीएम अशोक गहलोत से कहना चाहिए था.