Rajasthan Assembly Election Results 2023: राजस्थान समेत तीन राज्यों में भारी जीत हासिल करने के बाद बीजेपी आलाकमान काफी गदगद नजर आ रहा है. देशभर में बीजेपी कार्यकर्ता इस जीत का जश्न मना रहे हैं. वहीं जीत की खुशी को साझा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं के बीच गए. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया. आइए जानते हैं उन्होंने राजस्थान के लिए क्या कुछ कहा. 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं हमेशा भविष्यवाणियों से दूर रहा... मैंने कभी बड़े वादे या घोषनाएं नहीं की लेकिन इस बार मैंने चुनाव में अपना यह नियम भी तोड़ दिया. मैंने राजस्थान में मावजी महाराज को प्रणाम करते हुए, उन्हीं की धरती पर ये भविष्यवाणी की थी कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार लौटकर नहीं आएगी." पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि "मैं भविष्यवेत्ता नहीं हूं, लेकिन राजस्थान के लोगों पर भरोसा था, वहां की जनता पर भरोसा था. आज राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे देख रहे हैं."



मावजी महाराज जिनका जिक्र पीएम मोदी ने किया?
एनडीटीवी में छपी खबर के मुताबिक, राजस्थान चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिये एक भाषण के दौरान मावजी महाराज का जिक्र किया गया. जिसके बाद लोगों में मावजी महाराज के बारे में जानने को लेकर कई तरह की उत्सुकता पैदा हो गई है. मावजी महाराज का जन्म लगभग तीन सौ साल पहले जनजाति क्षेत्र में हुआ था. बचपन से ही वह अध्यात्म के कामों में लीन हो गए. मान्यताओं के मुताबिक, महज 15 साल की उम्र में उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई. उनकी द्वारा की गई भविष्याणी 21वीं शताब्दी में सच हो रही हैं. मावजी महाराज की लगभग 7266000 भविष्याणी सही साबित हो रही हैं. मावजी महाराज ने ये भविष्याणी वागड़ भाषा में लिखी थीं, जो अभी डूंगरपुर में मावजी के मंदिर में सुरक्षित रखा गया है. 


ये भी पढ़ें:


Rajasthan Election Result 2023: सरदापुरा सीट से जीते अशोक गहलोत, लगातार छठी बार मारी बाजी