Rajasthan Assembly Election Results 2023: राजस्थान के खींवसर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रिमो हनुमान बेनीवाल ने जीत दर्ज कर ली है. खींवसर सीट से हनुमान बेनावील ने लगातार चौथी बार विधानसभा चुनाव दर्ज करने में सफल रहे हैं. हालांकि इस बार उनकी जीत का अंतर कम रहा है. वहीं नागौर से बीजेपी की ज्योति मिर्धा हार गई हैं. यहां से कांग्रेस के हरेंद्र मिर्धा ने जीत हासिल की है. वहीं अगर डेगाना की बात करें तो यहां से भाजपा के अजय जीते जीते हैं. इसके अलावा मेड़ता सिटी से भाजपा के लक्ष्मण राम कलरू की जीत हुई है.


खींवसर सीट पर रालोपा अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने दोबार जीत दर्ज की, उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रेवंत रामा डांगा को 2059 वोटों से हराया. खींवसर सीट हनुमान बेनीवाल की पारंपरिक सीट मानी जाती है. हालांकि इस बार उनकी जीत का अंतर बहुंत कम रहा है. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी तेजपाल मिर्धा रहे, उन्हें 27763 वोट मले और बीएसपी के नेमा राम को महज 1155 वोट मिले. खींवसर सीट पर साल 2008, 2013 और 2018 विधानसभा चुनाव में भी हनुमान बेनीवाल ने जीत दर्ज की थी. इस बार हनुमान बेनीवाल के वोट फीसदी में गिरावट दर्ज की गई. साल 2018 में उन्हें यहां से 44.65 फीसदी वोट मिले थे, जबकि साल 2023 में ये घटकर 37.97 फीसदी पर पहुंच गया है.


मेड़ता सीट पर कांग्रेस ने दर्ज की जीत
बीजेपी प्रत्याशी लक्ष्ण राम कलरु ने कांग्रेस प्रत्याशी शिवरत्न उर्फ चिमन वाल्मिकी को 17515 वोटों के अंतर से हराया. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के चुनावी मैदान में उतरने से मेड़ता सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय हो गया था. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की उम्मीदवार इंदिरा देवी को 56761 वोट मिले. वहीं बीएसपी उम्मीदवार को सिर्फ 1454 वोट मिले. साल 2018 में मेड़ता सीट पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की उम्मीदवार इंदिरा देवी ने जीत दर्ज कर की थी, हालांकि इस बार वह तीसरे नंबर है और रालोपा के हाथ से ये सीट निकल गई.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election Result 2023: टोंक से सचिन पालटल जीते, बीजेपी के अजीत सिंह मेहता को हराया