Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान में मिली करारी हार के बाद अब कांग्रेस की आगे की रणनीति क्या होगी, इसको लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बयान दिया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि एक बार फिर पूरी ताकत से पार्टी के लिए काम करेंगे. सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अजित सिंह मेहता को हराया. रविवार (3 दिसंब) को घोषित किए गए परिणाम में कांग्रेस महज 69 सीटों पर सिमट कर रह गई. जिसके के बाद कांग्रेस की हार को लेकर चर्चा शुरू हो गई. 


हिंदुस्तान में छपी खबर के मुताबिक, सचिन पायलट ने राजस्थान में मिली हार प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रदेश में मिली हार के वजहों की जयपुर और दिल्ली दोनों जगह पर चर्चा की जाएगी. जिस रिवाज को बदलने के लिए हमने पुरजोर मेहनत की, इतनी कोशिशों के बावजूद हमें कामयाबी नहीं मिली, इस पर मंथन होना जरुरी है. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं, पार्टी की तरफ से मुझे जो जिम्मेदारी दी जाएगी मैं उसे पूरा करने की हर संभव कोशिश करुंगा. निवर्तमान मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा ने राजस्थान में कांग्रेस की हार के लिए अशोक गहलोत को जिम्मेदार ठहराया है. ओएसडी लोकेश शर्मा के इन दावों को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि उनके इन आरोपों पर मंथन करना लाजमी है. 



नई सरकार की तय करेंगे जवबादेही
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि मुख्यमंत्री के ओएसडी के ऐसे बयान पर हैरानी होती है, उनके दावों पर पार्टी आलाकमान को ध्यान देने की जरुरत है कि उनकी बातों में कितनी सच्चाई है. उन्होंने कहा कि पार्टी की हार के सभी वजहों का विश्लेषण किया जाएगा. सचिन पायलट ने कहा कि जनता ने आज हमें विपक्ष में बैठने की जिम्मेदारी सौंपी है.आने वाले सयम में पार्टी के लिए काम करेंगे, आने वाले समय में प्रदेश में जो नई सरकार बनेगी, उसकी जवबादेही तय करने के लिए पार्टी के माध्यम से जनता के लिए काम करेंगे.


ये भी पढ़ें: 


Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान में विधायक बने BJP के सांसद इस्तीफा देंगे, MLA ही रहेंगे