(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Election Result 2023: टोंक से सचिन पालटल जीते, बीजेपी के अजीत सिंह मेहता को हराया
Rajasthan Assembly Election Results 2023: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने जीत दर्ज कर ली है. पायलट ने टोंक से बीजेपी के अजीत सिंह मेहता को शिकस्त दी है.
Rajasthan Assembly Election Results 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस के खिलाफ रहे लेकिन पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अजीत सिंह मेहता को 29475 वोट से हराया है. टोंक विधानसभा सीट पर साल 2018 में भी सचिन पायलट ने जीत दर्ज की थी.
टोंक विधासभा सीट से इस बार 8 प्रत्याशी ताल ठोक रहे थे. ये सीट पूर्व डिप्टी सीएम सचिन की पारंपिरक सीट मानी जाती है. सचिन पायलट को कुल 1 लाख 5 हजार 812 वोट मिले, जबकि बीजेपी प्रत्याशी अजित सिंह मेहता को 76 हजार 337 वोट मिले. सुबह शुरू हुई मतगणना में सचिन पायलट पहले राउंड में वोटों की गिनती खत्म होने के बाद, बीजेपी प्रत्याशी अजित सिंह मेहता से पीछे चल रहे थे. हालांकि तीसरे राउंड के बाद उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी पर बढ़त बनानी शुरू की जो आखिरी राउंड तक जारी रही है.
टोंक से 6 प्रत्याशियों की जमानत जब्त
इस सीट पर बीएसपी, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम), एसडीपीआई, इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी सहित दो अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों की जमानता जब्त हो गई. नोटा को टोंक सीट पर 1487 वोट मिले. एसडीपीआई उम्मीदवार अब्दुल लतीफ को 1737 वोट मिले और तीसरी स्थान पर रहे, जबकि आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के उम्मीदवार मोहम्मद शोएब खान को भी महज 1050 वोट मिले और वह नोटा से भी पीछे रहे है.
बीजेपी प्रचंड बहुमत की ओर
राजस्थान के 199 विधानसभा सीटों में से 114 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. कांग्रेस 70 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. प्रदेश की 46 विधानसभा सीटों पर परिणाम घोषित किए जा चुके हैं. ताजा अपडेट मिलने तक बीजेपी 26 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है. वर्तमान में सत्तारुढ़ कांग्रेस अब तक महज 17 सीटें ही जीत पाई है. जबिक बहुजन समाज पार्टी, भारतीय आदिवासी समाज पार्टी और एक निर्दलीय उम्मीदवार ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज करने में कामयाब रहे.
ये भी पढ़ें: