Rajasthan Assembly Election Results 2023: राजस्थान में रुझानों में बीजेपी की जीत की तरफ तेजी से आगे बढ़ रही है. वहीं इस जीत पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. पूर्व सीएम राजे ने कहा कि राजस्थान की जीत पीएम नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की जीत है. प्रधानमंत्री के गारंटी की जीत है, अमित शाह के रणनीति की जीत है, जेपी नड्डा के कुशल नेतृत्व की जीत है, कार्यकर्ताओं के मेहनत की जीत है.


पूर्व सीएम ने कहा, "हमारे प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने की मेहनत करते हुए यह नतीजा दिलाया है. यह जीत जनता की जीत है, जिसने कांग्रेस के कुराज को ठुकरा कर बीजेपी के सुराज को स्वीकार करने की जीत है. यह जीत 2024 में पीएम मोदी को फिर से देशवासियों की सेवा करने का अवसर देने की जीत है."


बीजेपी प्रचंड जीत की तरफ अग्रसर
राजस्थान विधानसभा चुनाव के सभी ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल को लेकर किये जा रहे है, हार जीत के दावे को धता बताते हुए बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करने के करीब है. ताजा अपडेट मिलने तक राजस्थान के 116 विधानसभा सीटों पर परिणाम की घोषणा कर दी गई है, जिसमें से 71 सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज कर चुकी है और 44 सीटों पर आगे है. जबकि कांग्रेस 39 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही है और 39 सीटों पर आगे है. विधानसभा चुनाव परिणाम से पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सीएम अशोक गहलोत के जीत के दावे पर पलटवार करते हुए कहा था कि इस बार राजस्थान में अंडर करंट है और ये अंडर करंट बीजेपी को प्रदेश प्रचंड बहुमत दिलाएगा.


सीएम गहलोन ने हार स्वीकारा
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार स्वीकार करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि "राजस्थान की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं. यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है। यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे." उन्होंने बीजेपी को जीत पर और नई सरकार को बधाई देते हुए चुनाव प्रचार में लगे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election Result 2023: कांग्रेस की हार के बाद CM गहलोत के OSD का खुलासा- 'मैंने मुख्यमंत्री को पांच-छह महीने पहले ही...'