Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के नतीजे के बीच बस एक रात का फासला है. रविवार सुबह (3 दिसंबर) को मतगणना शुरू हो जाएगी और नई सरकार बनने का रास्ता साफ हो जाएगा. इस बीच शनिवार शाम को राजधानी जयपुर (Jaipur) में सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने पत्रकारों से बात की और उनके सवालों के जवाब दिए. सीएम गहलोत ने दावा किया कि कांग्रेस (Congress) को स्पष्ट बहुमत मिलेगा वह सरकार बनाएगी.
सीएम गहलोत ने पत्रकारों से कहा, ''कल मतगणना है, पूरी तैयारी चल रही है. तमाम उम्मीदवारों से बात कर ली गई है. सब बहुत उत्साहित हैं. चुनाव जीतते ही सब पहुंच जाएंगे. भारी बहुमत से कांग्रेस जीतेगी. कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा.'' सीएम गहलोत के साथ राजस्थान बीजेपी चीफ गोविंद डोटासरा और प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा मौजूद थे. सीएम गहलोत ने आगे कहा, ''आज पर्यवेक्षक लगा दिए गए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है. वे कल तक आ जाएंगे. ये प्रक्रिया है शुरू हो जाती है. इसमें कोई नई बात नहीं है.'' बता दें कि कांग्रेस ने पर्यवक्षेक की जिम्मेदारी भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मधुसूदन मिस्त्री, मुकुल वास्निक और शकील अहमद खान को दी गई है.
प्रदेश प्रभारी ने एग्जिट पोल को लेकर कही यह बात
राजस्थान के सीएम से पहले कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी पार्टी की जीत का दावा कर चुके हैं. रंधावा ने तो एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर यह तक दावा कर दिया कि कई बार ये गलत साबित होते हैं. दरअसल, 10 में से 6 एग्जिट पोल बीजेपी की जीत का अनुमान जता रहे हैं. राजस्थान की 199 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान कराए गए थे. हालांकि राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटें हैं. लेकिन कांग्रेस के एक प्रत्याशी के निधन के कारण उस सीट पर मतदान को रद्द कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Exit Poll 2023: राजस्थान में सीएम की रेस में सबसे आगे कौन? एग्जिट पोल ने किया चौंकाने वाला खुलासा