Rajasthan New Chief Minister: राजस्थान के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी रुझानों में बढ़त बनाती दिख रही है. 199 सीटों पर मतगणना जारी है. समाचार लिखे जाने तक बीजेपी राजस्थान में 112, कांग्रेस 70 और अन्य 15 सीटों पर आगे हैं. ऐसे में यह सवाल उठ रहे है कि राज्य में अगर बीजेपी जीती तो सीएम की रेस में कौन होगा.
राजनीतिक जानकारों की मानें तो वसुंधरा राजे सिंधिया, बीजेपी की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सीपी जोशी, और सतीश पूनिया इस रेस में आगे बताए जा रहे हैं. इसके अलावा राजेंद्र राठौड़ का नाम भी चर्चा में है.
BJP में जश्न का माहौल
उधर, मतगणना के शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलने के साथ ही उत्साहित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में जश्न मनाना शुरू कर दिया है.
पार्टी कार्यकर्ता सुबह-सुबह ही पार्टी कार्यालय पहुंच गए और रुझानों में बीजेपी को कांग्रेस पर बढ़त मिलती दिखाई देने के साथ ही उन्होंने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाना शुरू कर दिया.
पार्टी कार्यालय में महिला कार्यकर्ताओं का समूह भी है. उन्होंने 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए. पार्टी के एक कार्यकर्ता ने कहा, ''बीजेपी को प्रचंड जीत मिलने जा रही है और वह सरकार बनाएगी.’’
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, बीजेपी 199 में से 113 सीट पर जबकि कांग्रेस 71 सीट पर आगे है.
कौन किस सीट पर आगे?
इसके अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को जारी मतगणना के शुरूआती रूझान में अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे हैं.
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, भाजपा नेता राजे झालरापाटन सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 19,349 मतों से आगे हैं, वहीं विद्याधर नगर सीट पर भाजपा उम्मीदवार दीया कुमारी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 9,230 मतों के अंतर से बढ़त बनाए हुए हैं.
आयोग की वेबसाइट के अनुसार, झोटवाड़ा सीट पर भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक चौधरी से 8,775 मतों से पीछे हैं, वहीं आमेर सीट पर भाजपा नेता सतीश पूनियां कांग्रेस नेता प्रशांत शर्मा से 2,986 मतों से पीछे हैं. तिजारा सीट पर भाजपा नेता बाबा बालक नाथ अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 13,682 मतों से आगे हैं. तारानगर सीट पर भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ कांग्रेस नेता नरेन्द्र बुडानियां से 4,670 मत से पीछे हैं.
आयोग के अनुसार, कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में सरदारपुरा सीट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 9,784 मतों से आगे हैं. मंत्री बृजेन्द्र ओला, टीकाराम जूली एवं उदयलाल आंजना भी अपनी-अपनी सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों से आगे हैं.
टोंक सीट से कांग्रेस उम्मीदवार एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 3,607 मतों से आगे हैं.