(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Election Result: जश्न के माहौल के बीच BJP को झटका! नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ हारे, नरेंद्र बुडानिया ने दी मात
Rajasthan Elections Results 2023: राजस्थान की तारा नगर सीट से बीजेपी के हाथ से फिसल गई है. दरअसल, विधानसभा में विपक्ष के नेता राजेंद्र सिंह राठौर को यहां से चुनाव हार गए हैं.
Rajasthan Results 2023: राजस्थान में बीजेपी भले ही जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही हो लेकिन चुनाव में इसके एक बड़े नेता हार गए हैं. राजस्थान विधानसभा के विपक्ष के नेता राजेंद्र राठौर तारानगर सीट से हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें कांग्रेस के उम्मीदवार नरेंद्र बुडानिया के हाथों का हार का मुंह देखना पड़ा है. दोनों के बीच यहां दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला है. नरेंद्र बुडानिया ने राजेंद्र राठौर को 9727 वोटों से हराया है.
झालरपाटन में 53 हजार वोटों से जीतीं वसुंधऱा
राजस्थान में धीरे-धीरे विजेताओं के नाम का ऐलान होने लगा है. सबसे पहले बात झालरापाटन सीट की करते हैं जहां पूर्व सीएम वसुंधऱा राजे जीत गई हैं. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार 53,193 वोटों के अंतर से हराया है. वहीं, जमवारामगढ़ सीट से बीजेपी के उम्मीदवार महेंद्र पाल मीणा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 38,427 मतों से चुनाव जीत गए हैं.
71 हजार से अधिक वोटों से जीतीं दीया कुमारी
वहीं, बीजेपी की ही दीया कुमारी विद्याधर नगर से जीती हैं. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार सीतारमण अग्रवाल को 71368 वोटों से हराया है. पिंडवाड़ा आबू सीट से बीजेपी के र समाराम 13,094 मतों से जीत गए हैं. मनोहर थाना सीट से बीजेपी के गोविंद प्रसाद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 24,865 मतों से जीत हासिल की. डेगाना से बीजेपी के अजय को भी जीत मिली है.
कांग्रेस के हरेंद्र मिर्धा, अमीन कागजी को जीत
उधर, राजस्थान की किशनपोल सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अमीन कागजी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 7056 वोटों से चुनाव जीत गए हैं, जबकि नागौर से कांग्रेस के हरेंद्र मिर्धा ने बीजेपी की ज्योति मिर्धा को हराया, ज्याति चुनाव से कुछ दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुई थीं. भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) ने चोरासी सीट पर जीत दर्ज की है. पार्टी के उम्मीदवार राजकुमार रोत 69,166 वोटों के अंतर से जीते हैं. बता दें कि राजस्थान की 199 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान कराए गए थे.
Rajasthan Election Result 2023: टोंक से सचिन पालटल जीते, बीजेपी के अजीत सिंह मेहता को हराया