Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की मतगणना के अब तक आए रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 114 व कांग्रेस 70 सीट पर आगे है. भाजपा व बीएपी का एक-एक प्रत्याशी चुनाव जीत चुका है.निर्वाचन आयोग के अनुसार, 200 में से 199 सीट पर हुए चुनाव की मतगणना आज सुबह आठ बजे शुरू हुई और अपराह्न दो बजे तक सभी 199 सीट के शुरुआती रुझान सामने आ गए. इसमें भाजपा 114 व कांग्रेस 70 सीट पर आगे है .दो बजे तक दो सीट के परिणाम घोषित किए गए. इनमें राजस्थान की पिंडवाड़ा आबू सीट से भाजपा के उम्मीदवार समाराम 13,094 मतों से जीते हैं जबकि भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के राजकुमारा रोत ने चोरासी सीट पर 69,166 मतों से जीत दर्ज की.अन्य सीट की बात की जाए तो निर्दलीय नौ सीट पर, बहुजन समाज पार्टी तीन व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी एक सीट पर आगे है.राज्य की 200 में से 199 सीट पर मतदान 25 नवंबर को हुआ था. करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था.