राजस्थान में बीजेपी पर भारी पड़े राहुल कस्वां, कांग्रेस के टिकट पर मिली जीत
राहुल कस्वां का बीजेपी ने टिकट काट दिया था. इसके बाद कस्वां बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. वो चूरू सीट से आगे चल रहे हैं.
Rajasthan Election Result 2024: राजस्थान में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. 2019 में एक भी सीट जीतने में नाकाम रहने वाली कांग्रेस ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं उसके सहयोगी सीपीआई (एम), आरएलपी और भारत आदिवासी पार्टी ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की है. बीजेपी को यहां 14 सीटें मिली है.
बीजेपी को चूरू में बड़ा झटका लगा है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, यहां से राहुल कस्वां ने 72737 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्हें 728211 वोट मिले. बीजेपी के उम्मीदवार देवेंद्र झाझरिया को 655474 वोट मिले हैं.
राहुल कस्वां बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. पार्टी ने उनका टिकट काट दिया था. इससे नाराज कस्वां ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया.
राहुल कस्वां का बयान
जीत के बाद राहुल कस्वां ने कहा कि आभार चूरू लोकसभा परिवार! ये जीत आपकी, आपके दृढ़ विश्वास की, हम सबके संकल्पित प्रयास की, अनवरत हो रहे विकास की.
क्या बोले अशोक गहलोत?
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा कि देशभर के कई इलाकों से ऐसी सूचनाएं मेरे पास आ रही हैं कि जहां इंडिया गठबंधन आगे है वहां मतगणना की प्रक्रिया धीमी कर दी गई है. जब EVM से मतगणना हो रही है तो इतना समय क्यों लग रहा है?
उन्होंने कहा, ''समर्थकों के मन में ऐसी आशंका है कि बिहार विधानसभा चुनाव की तरह देर रात तक मतगणना प्रक्रिया चलाकर कम मार्जिन वाली सीटों पर हमारे उम्मीदवारों को हरा ना दिया जाए.''
देशभर के कई इलाकों से ऐसी सूचनाएं मेरे पास आ रही हैं कि जहां इंडिया गठबंधन आगे है वहां मतगणना की प्रक्रिया धीमी कर दी गई है। जब EVM से मतगणना हो रही है तो इतना समय क्यों लग रहा है?
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 4, 2024
समर्थकों के मन में ऐसी आशंका है कि बिहार विधानसभा चुनाव की तरह देर रात तक मतगणना प्रक्रिया चलाकर…
अशोक गहलोत ने कहा, ''मैं चुनाव आयोग से निवेदन करना चाहूंगा कि जनता के मन की ऐसी आशंकाओं को दूर करने के लिए जल्द से जल्द परिणाम जारी कर विजयी उम्मीदवार को सर्टिफिकेट दें. हमारे उम्मीदवार एवं काउंटिंग प्रक्रिया में शामिल लोग सर्टिफिकेट मिलने तक मतगणना स्थल ना छोड़ें.''
राजस्थान के नतीजों पर अशोक गहलोत की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?