Rajasthan News CM: राजस्थान में कौन होगा मुख्यमंत्री? बीजेपी विधायक बाल मुकुंदाचार्य बोले- 'जो बनेगा उनके लिए...'
Rajasthan Assembly Elections Result 2023: राजस्थान में बीजेपी की जीत के बाद अब यह सवाल शुरू हो गया है कि आखिर सीएम कौन बनेगा. इस पर अब नवनिर्वाचित विधायक बालमुकुंद ने भी इस पर जवाब दिया है.
Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान की हवा महल (Hawa Mahal) सीट से नवनिर्वाचित विधायक बाल मुकुंदाचार्य (Balmukund Acharya) ने बीजेपी के सीएम फेस को लेकर कहा कि शीर्ष नेतृत्व आपस में मिलकर विचार करता है. इसके बाद ये तय होता है इसलिए अभी कहा नहीं जा सकता है कि कौन सीएम बनेगा. बीजेपी विधायक बाल मुकुंदाचार्य ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा, ''हमारी बीजेपी विराट परिवार है. पूरी दुनिया में सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी परिवार है. बीजेपी किसी मम्मी, बेटे, दीदी और जीजा जी की नहीं है. यहां चाय बनाने वाला प्रधानमंत्री बन सकता है. मंदिर की सेवा, गौ सेवा करने वाला विधायक बन सकता है. ''
जो सीएम बनेगा उन्हें शुभकामनाएं- बालमुकुंद
वहीं सीएम फेस को लेकर बालमुकुंद आचार्य ने कहा, ''बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व आपस में मिलकर विचार करता है. इसके बाद ये तय होता है कि इसलिए अभी कहा नहीं जा सकता कि कौन बनेगा. जो बनेगा उनके लिए शुभकामनाएं हैं. जो बनेंगे उनसे सहयोग लेकर हम राजस्थान का विकास करेंगे. जो बनेगा वो 'कमल' के फूल के माध्यम से बनेगा. बीजेपी के परिवार का बनेगा उसको सहर्ष स्वीकार्य रहेगा.''
हिंदुत्व कार्ड पर यह बोले बाल मुकुंदाचार्य
क्या राजस्थान में हिंदुत्व का कार्ड खेला गया है? इस सवाल बालमुकुंदाचार्य ने कहा, ''पीएम नरेंद्र मोदी का विजन सबका साथ सबका विकास है. इसी सोच पर पूरी भाजपा काम करती है. हम लोग भी उसी विचार पर काम कर रहे हैं. सनातान का मतलब है कि पूरी दुनिया को हम परिवार मानते हैं. यहीं भारत से इसकी शुरुआत हुई है. हम सभी के सुख की कामना करते हैं. हमारे यहां कतई कोई भेदभाव नहीं है.''
कौन हैं बाल मुकुंदाचार्य?
हवामहल सीट से बीजेपी के विधायक चुने गए हैं. कांग्रेस के उम्मीदवार आरआर तिवारी को 974 वोटों से हराया है. बीजेपी विधायक बाल मुकुंदाचार्य हाथोज धाम के महंत हैं. वो जयपुर मठ-मंदिर पुजारी महासंघ के अध्यक्ष भी हैं. बाल मुकुंदाचार्य की छवि हिंदूवादी नेता के तौर पर हैं. बता दें कि जीत के बाद बाल मुकुंदाचार्य का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Election Result 2023: वसुंधरा राजे के घर पर हलचल बढ़ी, विधायकों को डिनर के लिए बुलाया