Rajasthan News: जयपुर के बाद अब डीग जिले में भी मीट की दुकानों पर बवाल! नगर पालिका ने जारी किए ये आदेश
Rajasthan Election Results 2023: कांग्रेस की सरकार जाने के बाद राजस्थान में हलचल तेज हो गई है. प्रदेश में अवैध रूप से मीट बेचने की दुकानें को बंद करने के लिए नगर पालिका ने अहम फैसला लिया है.
![Rajasthan News: जयपुर के बाद अब डीग जिले में भी मीट की दुकानों पर बवाल! नगर पालिका ने जारी किए ये आदेश Rajasthan Election Results 2023 Illegally running meat shops should be seized in Dig Rajasthan after Jaipur ANN Rajasthan News: जयपुर के बाद अब डीग जिले में भी मीट की दुकानों पर बवाल! नगर पालिका ने जारी किए ये आदेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/07/b8fd3d14b6cdf924a9a39dd1d6eabf341701942879020664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Assembly Election Results 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला है. राजस्थान का रिवाज है कि 5 साल के बाद सरकार बदल जाती है. ऐसे में उस रिवाज को कायम रखते हुए कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के साथ ही कुछ हलचल भी तेज हो गई है. जयपुर के हवामाहल विधानसभा सीट पर बीजेपी विधायक बाल मुकुंदाचार्य (Bal Mukund ) का जीत दर्ज करते ही एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमे उन्होंने अधिकारीयों को अवैध नॉनवेज मीट की दुकान और ढकेलों को हटाने के लिये अधिकारीयों से फोन पर बात करते नजर आये थे और दूसरे दिन नॉनवेज मीट की दुकानों का लाइसेंस देखने के लिये भी निकले थे. विधायक बाल मुकुंदाचार्य फोन पर किसी से कहते दिखे थे कि मैं अपने क्षेत्र में अवैध व्यापार नहीं होने दूंगा .
वहीं अब राजस्थान के डीग जिले की नगर विधानसभा क्षेत्र में नगर पालिका नगर के अधिशासी अधिकारी अंकुर जैन ने विगत पांच दिसंबर को आदेश जारी करते हुए लिखा है कि नगर पालिका क्षेत्र में संचालित अवैध नॉनवेज मीट दुकानों ढकेलों को तुरंत प्रभाव बंद किया जाए. अवैध रूप से चल रही मीट की दुकानों को सीज किया जाए. गौरतलब है कि डीग जिले की नगर पालिका, नगर के अधिशासी अधिकारी अंकुर जैन ने विगत पांच दिसंबर को आदेश जारी करते हुए लिखा है कि नगर पालिका क्षेत्र में संचालित अवैध नॉनवेज मीट दुकानों और ढकेलों को तुरंत प्रभाव बंद किया जाए. अवैध रूप से चल रही मीट की दुकानों को सीज किया जाए. अवैध रूप से मीट बेचने की दुकानों को बंद करने के लिए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने कमेटी का गठन भी किया है और कमेटी के सदस्यों को निर्देशित किया है कि अगर इस कार्रवाई में कोई लापरवाही न बरती जाये अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी .
नॉनवेज की दुकानों के खिलाफ शिकायत
अधिशाषी अधिकारी अंकुर जैन का कहना है कि नगर पालिका क्षेत्र में अवैध रूप से नॉनवेज मीट की दुकाने चलने की शिकायत मिल रही थी. शिकायतकर्ताओं का कहना है कि नॉनवेज मीट की दुकानों से जो कचरा फेंका जाता है उससे लोगों को काफी परेशानी होती है, अगर कुछ दुकानदारों के पास लाइसेंस है तो इसकी जानकारी नगर पालिका में आकर दें. उन्होंने कहा की यह निर्देश बीजेपी की सरकार आने के कारण नहीं दिया है. लोगों की शिकायत मिलने पर यह आदेश जारी किया है .
ये भी पढ़ें: 'सड़क किनारे चलने वाले नॉन वेज स्टॉल बंद करें', धमकी देने वाले BJP विधायक स्वामी बाल मुकुंदाचार्य कौन हैं?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)