Rajasthan Election Results Reactions Live: राजस्थान में मतगणना जारी है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रदेश में  बंपर बढ़त बनाई हुई है. राजस्थान में बीजेपी 113 और कांग्रेस 70 सीटों पर आगे चल रही है. सुबह आठ बजे से मतगणना निरंतर चालू है. राजस्थान की कई वीआईपी सीटों पर लोगों की निगाहे हैं. इन्हीं में से एक सीट है जयपुर (Jaipur) की विद्याधर नगर (Vidhyadhar Nagar) विधानसभा. यहां से बीजेपी ने सांसद दीया कुमारी (Diya Kumari) चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं यहां से कांग्रेस ने दिग्गज नेता सीताराम अग्रवाल को टिकट दिया है. 


दीया कुमारी ने दी प्रतिक्रिया
सांसद दीया कुमारी विद्याधर नगर विधानसभा से 66 हजार वोटों से आगे हैं और जीत की ओर बढ़ रही हैं. वहीं मतगणना के बीच दीया कुमारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. दीया कुमारी ने कहा कि इस बात का फैसला संसदीय बोर्ड तय करेगा कि सीएम कौन होगा. दीया कुमारी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता प्रदेश का विकास करने की रहेगी. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकताओं ने बहुत मेहनत की है. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि गहलोत सरकार पर जनता को विश्वास नहीं था. जयपुर की विद्याधर नगर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि केन्द्र सरकार की योजना जनता तक पहुंची हैं. नीचे से लेकर ऊपर तक कार्यकर्ताओं ने मेहनत की. 


दीया कुमारी ने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे पूरा करेंगे. बता दें राजस्थान की 200 सीटों में से 25 नवंबर को 199 सीटों पर वोटिंग कराई गई. राजस्थान में 70 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ. राजस्थान में प्रमुख मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही है. गौरतलब है कि साल 2018 राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत के नेृतत्व कांग्रेस ने सरकार बनाई थी. साल 2018 में कांग्रेस को 99 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. वहीं बीजेपी को 73 सीटों पर जीत मिली थी.   


Rajasthan Election Result 2023 Live: लाल डायरी वाले राजेंद्र गुढ़ा की सीट उदयपुरवाटी में इस पार्टी की बढ़त, BJP कुल 114 सीटों पर आगे