Rajasthan Election Result 2023: वसुंधरा राजे के गढ़ में कांग्रेस ने मारी सेंध, ओम बिरला के संसदीय क्षेत्र में भी BJP को नुकसान
Rajasthan Election Result: कोटा की 17 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 11 तो कांग्रेस को 6 पर जीत हासिल हुई है. यहां कांग्रेस वसुंधरा राजे सिंधिया और ओम बिरला के गढ़ में सेंध लगाने में कामयाब हुई है.
Rajasthan Election Result: राजस्थान के रण में भारतीय जनता पार्टी ने 115 सीट पर जीत हासिल करते हुए राज्य का रिवाज बरकरार रखा है. हालांकि कई सीटों पर बीजेपी को चुभने वाले नतीजे देखने को मिले हैं. ऐसा ही कुछ कोटा संभाग में भी रहा. कोटा संभाग की 17 विधानसभा सीटों में बीजेपी को 11 तो कांग्रेस को 6 सीट मिली हैं. लेकिन हैरान करने वाली बात यह रही की कांग्रेस ने जहां पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की कद्दावर नेता वसुंधरा राजे सिंधिया के गढ़ में सेंध लगा दी तो वहीं लोकसभा अध्यक्ष के संसदीय क्षेत्र की 8 विधानसभा सीटों में से चार पर भी बीजेपी हार गई. हालांकि कुल सीटों के मामले में बीजेपी को पिछली बार की तुलना एक सीट ज्यादा ही मिली है.
कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी के दिग्गजों के गढ़ में सेंध जरूर लगाई है, लेकिन वो अपने दिग्गजों के गढ़ को भी सुरक्षित बचाने में नाकाम ही रही. कांग्रेस के दिग्गज भी इस बार धराशाही हो गए. बूंदी जिले में बीजेपी के बागी ने 40 हजार के करीब मत मिले, जिसके कारण भाजपा को हार मिली.
झालावाड़ में बीजेपी को बढ़त, 8 में से 7 सीट जीती
संसदीय क्षेत्र की विधानसभा की बात करें तो यहां बारां झालावाड़ संसदीय क्षेत्र में बीजेपी को काफी बढ़त मिली है. यहां पूर्व में कांग्रेस के पास 3 सीट थीं, लेकिन इस बार यहां कांग्रेस केवल एक सीट बचाने में कामयाब रही. बारां झालावाड़ संसदीय क्षेत्र की 8 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 7 पर जीत मिली है. बीजेपी यहां झालावाड़ में 3 सीटें जीत कर आई है, तो बारां में क्लीन स्वीप किया है.
अंता विधानसभा से खनन और गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया को बीजेपी के कंवर लाल मीणा ने 5861 वोटों से हराया. किशनगंज सीट पर बीजेपी के ललित मीणा ने कांग्रेस की निर्मला सहरिया को 22,281 वोटों से हराया. बारां सीट पर बीजेपी के राधेश्याम बैरवा ने कांग्रेस के पानाचंद मेघलवाल को हराया. छबड़ा में बीजेपी के प्रताप सिंह सिंघवी ने कांग्रेस के करण सिंह राठौड़ को 5108 वोटों से हराया.
वहीं झालावाड़ जिले में बीजेपी प्रत्याशी वसुंधरा राजे सिंधिया ने कांग्रेस के रामलाल को 53,193 वोटों से हराया. डग विधानसभा में बीजेपी के कालूराम ने कांग्रेस के चेतराम को 22,261 वोटों से हराया. मनोहर थाना विधानसभा में बीजेपी के गोविंद प्रसाद ने निर्दलीय कैलाश चंद को 24,865 वोटों से हराया. यहां कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही. लेकिन बीजेपी को यहां एक सीट का नुकसान हुआ और खानपुर विधानसभा में कांग्रेस के सुरेश गुर्जर ने बीजेपी के नरेन्द्र नागर को हराकर बीजेपी के गढ़ में एंट्री कर ली है.
लोकसभा अध्यक्ष की संसदीय सीट पर BJP को नुकसान
कोटा बूंदी संसदीय सीट की बात करें तो यहां लोकसभा के लिहाज से 8 विधानसभा आती हैं, जिसमें कोटा जिले में बीजेपी को 6 में से 4 सीट मिली हैं, जबकी बूंदी की दो विधानसभा में बीजेपी दोनों ही सीट हार गई. यह सीट पहले बीजेपी के पास थी. कोटा जिले की बात करें तो कोटा दक्षिण से बीजेपी के संदीप शर्मा ने राखी गौतम को 11,962 वोटों से हराया. लाडपुरा से बीजेपी की कल्पना देवी ने कांग्रेस के नईमुद्दीन गुड्डू को 25,522 वोटो से हराया. पीपल्दा से कांग्रेस के चेतन पटेल ने बीजेपी के प्रेम गोचर को 21,005 वोटों से हराया.
कोटा के सांगोद से बीजेपी के हीरालाल नागर ने कांग्रेस के भानु प्रताप सिंह को 25,586 वोट से हराया. रामगंज मंडी विधानसभा से बीजेपी के मदन दिलावर ने कांग्रेस के महेंद्र राजोरिया को 18,422 वोटों से हराया. इसी तरह बूंदी जिले की केशवराय पाटन विधानसभा सीट को कांग्रेस ने बीजेपी से छीन लिया है. यहां कांग्रेस के सीएल प्रेमी ने बीजेपी की चन्द्रकांता मेघवाल को 17,087 वोटों से हराया.
बूंदी में कांग्रेस के हरिमोहन शर्मा ने बीजेपी के अशोक डोगरा को 18814 वोटों से हराया. यह सीट भी कांग्रेस ने बीजेपी से छीन ली. पूर्व में बीजेपी के पास 8 में से 5 सीट थीं, जिसमें कोटा दक्षिण, लाडपुरा, रामगंजमंडी, बूंदी और केशवराय पाटन थी. इस बार कोटा दक्षिण, लाडपुरा, रामगंजमंडी, सांगोद, बची है. यहां सांगोद सीट बढ़ी है, जबकी बूंदी की केशवराय पाटन और बूंदी विधानसभा बीजेपी हार कई.