Rajasthan Election Results: राजस्थान में कांग्रेस को अभी भी उम्मीद? प्रमोद तिवारी ने किया बड़ा दावा
Rajasthan Election 2023 Results: राजस्थान में अब तक आए रुझानों में बीजेपी की सरकार बनते दिख रही है, बावजूद इसके कांग्रेस को अभी भी प्रदेश में सरकार बनने की उम्मीद है.
Rajasthan Election 2023 Results: राजस्थान विधानसभा चुनाव के रुझानों में कांग्रेस बहुमत से बहुत दूर है. समाचार लिखे जाने तक राज्य में बीजेपी 112, कांग्रेस 71 और अन्य 20 पर आगे हैं. इस बीच पार्टी के पर्यवेक्षक और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने उम्मीद जताई है कि राजस्थान में कांग्रेस की ही जीत होगी. प्रमोद तिवारी ने कहा कि अभी बहुत कुछ बाकी है. हम चुनाव जीतेंगे. उन्होंने दावा किया कि 'बदलाव होगा और कांग्रेस चुनाव जीतेगी.'
कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी एक दिन पहले ही राजस्थान पहुंच गए थे और मतगणना को लेकर लगातार नजर बनाए हुए हैं. ऐसे में प्रमोद तिवारी ने दावा किया है कि राजस्थान में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि अभी भी काफी कुछ होना बाकी है. हम चुनाव जीतेंगे. इन रुझानों में बदलाव होगा. कांग्रेस नेता भले ही कुछ दावा करें, लेकिन अब तस्वीर में ज्यादा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है. तस्वीर लगभग साफ हो गई है.
रुझानों में बीजेपी को बहुमत
सुबह बारह बजे तक आए राजस्थान विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गया है और बीजेपी आसानी से सरकार बनाती दिख रही है. रुझानों में बीजेपी 112 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. जबकि कांग्रेस दूसरे नंबर की पार्टी है. कांग्रेस ने 71 सीटों पर बढ़ बना रखी है. जबकि अन्य 16 सीटों पर आगे है. वीआईपी सीटों की बात करें तो सीएम अशोक गहलोत सरदारपुरा सीट से आगे चल रहे हैं. वहीं टोंक सीट से सचिन पायलट भी आगे चल रहे हैं. हालांकि बीच में एक बार वो पिछड़ भी गए थे. झालरापाटन से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया आगे चल रही है.
रुझानों में बीजेपी मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाते दिख रही है. वहीं अब रुझानों को देखने के बाद सियासी हलचल भी तेज हो गई है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार बन रही है. जादूगर की जादूगरी नहीं चलेगी.