Rajasthan Election Survey 2023: राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस चुनावों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने कमर कसी हुई है. बीजेपी के लिए स्थानीय नेताओं के साथ साथ राष्ट्रीय नेता और केंद्रीय मंत्री लगातार राज्य का दौरा कर राजस्थान की गहलोत सरकार को घेर रहे हैं. वहीं कांग्रेस की ओर से सीएम अशोक गहलोत के साथ कांग्रेस के आला नेता और राज्य स्तरीय नेता सूबे में कांग्रेस की सरकार को रिपीट करवाने की कोशिश में जुटे हैं. ऐसे समय में जब कांग्रेस और बीजेपी के बीच राजनीतिक खींचतान का दौर जारी है. इस बीच राजस्थान चुनाव को लेकर एक सर्वे सामने आया है.
दरअसल, सर्वे आईएएनएस-पोलस्ट्रैट द्वारा किया गया है. सर्वे के अनुसार राजस्थान में एक बार फिर से गहलोत सरकार की वापसी हो सकती है. आईएएनएस-पोलस्ट्रैट ने इस ओपिनियन पोल में 6705 लोगों को शामिल किया था. सर्वे के अनुसार राजस्थान की 200 सीटों में से कांग्रेस के हिस्से में 101 सीटें आ सकती हैं. वहीं बीजेपी को 92 सीटें से संतोष करना पड़ सकता है. सर्वे के अनुसार कांग्रेस को 97 से 105 सीटें और बीजेपी को 89 से 97 सीटें मिल सकती हैं.
'गहलोत सीएम के रूप में लोगों की पहली पसंद'
राजस्थान के मौजूदा सीएम अशोक गहलोत राज्य के 38 फीसदी लोगों की पहली पसंद हैं. वहीं सूबे की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को 26 फीसदी लोगों ने अपना फेवरेट बताया है. इसके अलावा कांग्रेस के नेता सचिन पायलट 25 प्रतिशत लोगों की पहली पसंद हैं. कांग्रेस के लिए सबसे अच्छी खबर ये है कि 48 फीसदी लोगों ने गहलोत सरकार के काम को अच्छा बताया है.
बढ़ सकता है बीजेपी की वोट शेयर
सर्वे के अनुसार आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 40 फीसदी वोट मिल सकते हैं, वहीं 2018 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 39 फीसदी वोट मिले थे यानी इस बार के चुनाव में बीजेपी के वोट प्रतिशत में एक फीसदी की बढ़ोत्तरी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: